Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दो बार की शिकस्त के बाद क्या कांग्रेस इस बार बना पाएगी सरकार, अकेले दम पर इतनी सीटें जीतने का अनुमान
इंडिया टीवी सीएनएक्स की ओर से ये सर्वे INDIA अलायंस बनने के बाद और राहुल गांधी की सांसदीय सदस्यता बहाल होने से पहले किया गया है. जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 चुनाव में कांग्रेस की सीटों में इजाफा होने का अनुमान है. जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की तीसरी बार भी बहुमत की सरकार बना सकती है.
NDA और INDIA गठबंधन की बात करें तो सर्वे में एनडीए को 543 लोकसभा सीटों में 318 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस समेत विपक्षी अलायंस को 175 सीटें मिल सकती है, जबकि अन्य को 50 सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर के लिहाज से इंडिया गठबंधन को 25 फीसदी मत मिलने का अनुमान है. अन्य को 33 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हो सकता है. वहीं, बीजेपी को अकेले 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस की अकेले दम पर सीटें मिलने की बात करें तो सर्वे में देश की सबसे पुरानी पार्टी को 66 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 290 सीटें. कांग्रेस को 2019 चुनाव के मुकाबले सीटें बढ़ने का अनुमान है.
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें मिली थी जबकि 2014 में पार्टी 44 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी. उस लिहाज से देखें तो कांग्रेस को 14 सीटों का फायदा होने का अनुमान है.
कांग्रेस की यूपीए गठबंधन और वर्तमान गठबंधन के आंकड़े मिलाए जाएं तो UPA गठबंधन को 2019 में 91 सीटें मिली थीं. इस लिहाज से इंडिया गठबंधन को 84 सीटों का फायदा हो सकता है. हालांकि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से कितना फर्क देखने को मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -