Lok Sabha Election: चुनाव में दून स्कूल की धूम, अलग-अलग पार्टियों से मैदान में उतरे 4 क्लासमेट
पर इन सबके बीच मौजूदा चुनाव में कुछ ऐसे भी नेता हैं जो हैं तो अलग-अलग दलों के प्रत्याशी, लेकिन इनके बीच गहरी दोस्ती है. ये सभी बीच-बीच में एक-दूसरे का हालचाल भी पूछते हैं. इनके बीच सियासी दुश्मनी दूर तक नजर नहीं आती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिन नेताओं की बात कर रहे हैं वे सभी दून स्कूल के 1992 बैच के साथी हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम भाजपा के जितिन प्रसाद का है. इसके बाद नुकुलनाथ, राघव लखनपाल और कालिकेश सिंह देव का नाम आता है.
जितिन प्रसाद जहां उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं राघव लखनपाल बीजेपी के टिकट पर सहानपुर से ताल ठोक रहे हैं.
कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस के नेता नकुलनाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कालिकेश सिंह देव ओडिशा विधानसभा चुनाव में बोलानगिर सीट पर बीजेडी के टिकट पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. सिंह देव 2019 तक लोकसभा सांसद थे.
यूपी की सहारनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी लखनपाल कहते हैं कि हम सभी दोस्त कभी-कभी वॉट्सऐप ग्रुप पर बात कर लेते हैं. हालांकि यह बातचीत राजनीति की नहीं होती है. हम सब एक-दूसरे से हाल चाल पूछते हैं. एक-दूसरे को बधाई देते हैं.
लखनपाल कहते हैं कि अलग-अलग व्यस्तताओं की वजह से हम लोग लगातार नहीं मिल पाते. कभी-कभी ही मुलाकात हो पाती है. 2017 में स्कूल में हुए के कार्यक्रम में ये सभी स्कूल में एक साथ मिले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -