India TV CNX Survey: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर नेहरू की बराबरी कर पाएंगे नरेंद्र मोदी? सर्वे ने चौंकाया
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता का मूड टटोलने के लिए एक सर्वे किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया बनने के बाद की इस सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी की अगुवाई वाले एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा समर्थन मिलने का अनुमान है. सर्वे में बीजेपी की गठबंधन एनडीए को 318 सीटों पर जीत मिल सकती है.
सर्वे के अनुसार परिणाम आता है और पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के बाद मोदी दूसरे ऐसे पीएम होंगे जो लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे.
सर्वे के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' बहुमत के आंकड़े से कोसो दूर दिख रही है. INDIA गठबंधन को कुल 543 लोकसभा सीटों में से 175 पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 50 सीटें मिल सकती है.
हालांकि सर्वे में कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के साथ का फायदा होता दिख रहा है. पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में मिली 52 सीटों के मुकाबले इस बार 66 सीटें मिलने का अनुमान है.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अकेले दम पर 290 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान है. जबकि उसके साथी शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) गुट को दो-दो सीट मिल सकती है.
सर्वे में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को पहले ज्यादा सीटे मिल सकती है. पार्टी को 29 सीटों पर जीतने का अनुमान है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजेडी पार्टी को 13 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि शिवसेना को (उद्धव) गुट को 11 सीट मिल सकती है. एनसीपी के शरद पवार को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -