Lok Sabha Election 2024: ओपी राजभर ने काटे गेहूं, कैलाश विजयवर्गीय ने बनाई चाय, चुनावी सीजन का अजब-गजब प्रचार
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज गया है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ राजनेता भी चुनाव प्रचार में लग गए हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक नेता लोगों से वोट मांगने जा रहे हैं. इस दौरान वह वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. ये नेता जहां जाते हैं, वहां वैसा ही बनने की कोशिश करने लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी इसमें पीछे नहीं है. वह लोगों से वोट मांगने बालाघाट पहुंचे और चाय बनाने लगे.
चुनावी मौसम शुरू होते ही यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ पहुंचे और खेत में गेहूं काटने लगे. वैसे आम तौर पर वह कभी खेत में नहीं दिखाई देते.
इसी लिस्ट में अगला नाम रवि किशन का नाम शामिल हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह की एक्टिंग वह फिल्मों में करते हैं. इसी तरह की चुनाव प्रचार में भी कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में गोरखपुर में चाय बनाते देखा गया था.
चुनाव के समय सियासी एक्टिंग में इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे नहीं है. वोटर्स के साधने के लिए पूरा सिंधिया परिवार लोगों से वोट मांग रहा है. सिंधिया की पत्नी साड़ी खरीद रही हैं तो बेटे आर्यमान समौसे तल रहे हैं.
मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी भी यमुना की पूजा करती दिखीं और दूध भी चढ़ाया.
इसी तरह कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भी चुनाव प्रचार के दौरान एक दुकान पर रुके और समर्थकों के साथ गोल गप्पे खाने लगे.
चुनावी प्रदर्शनी का एक नजारा उस समय देखने को मिला, जब बिहार के सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने एक ठेले पर चाऊमीन बनाई और अपने समर्थकों को खिलाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -