राहुल गांधी, शशि थरूर, हेमा मालिनी और 'राम', दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
वायनाड लोकसभा सीट: दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 20 में से एक सीट है वायनाड, जहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. 2019 में इन्होंने 4,31,770 वोटों से चुनाव जीता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनांदगांव लोकसभा सीट : छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैदान में हैं. दुर्ग के रहने वाले बघेल कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने भाजपा के संतोष पांडेय हैं.
मान्डया लोकसभा सीट : कर्नाटक की मान्ड्या लोकसभा सीट से जेडीएस के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा चुनौती दे रहे हैं.
तिरुअनंतपुरम लोकसभा सीट : केरल की तिरुअनंतपुरम सीट दूसरे चरण में सबसे हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. यहां एक तरफ बीजेपी से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मैदान में हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ताल ठोक रहे हैं. वह यहां के मौजूदा सांसद हैं.
जालोर लोकसभा सीट : राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वैभव अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल पाएंगे या नहीं ये देखना होगा.
कोटा लोकसभा सीट : राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट भी वीआईपी सीटों में से एक है. इस सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.
मेरठ लोकसभा सीट : यूपी मेरठ लोकसभा सीट से राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मैदान में हैं. बीजेपी इनकी छवि का इस्तेमाल कर जीत दर्ज करना चाहती है. इनके सामने सपा ने सुनीता वर्मा को उतारा है.
मथुरा लोकसभा सीट : उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. वह इससे पहले दो बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. यहां कांग्रेस और बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -