एक्सप्लोरर
क्या पीएम मोदी के नाम पर देंगे 2024 में बीजेपी को वोट? इतने प्रतिशत लोगों ने कहा- हां...
The Daily Guardian Survey: सर्वे के आधार पर हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आने वाले बीजेपी सांसद की. जानें क्या है सांसद के कामकाज को लेकर लोगों की राय.

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सांसद मेनका गांधी
1/8

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के समर में दो गठबंधन एनडीए और इंडिया के बीच कड़ा मुकाबले होने का अनुमान है. जिसको लेकर तैयारियां तेज है. इस बीच द डेली गार्डियन ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से BJP सांसद मेनका गांधी को लेकर सर्वे किया है.
2/8

गांधी परिवार से आने वाली मेनका गांधी कांग्रेस की घोर विरोधी बीजेपी के साथ है. मेनका गांधी इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की पत्नी हैं. वह एक राजनेत्री के साथ पत्रकार भी रह चुकी हैं. मेनका गांधी 2004 में बीजेपी में शामिल हुई
3/8

वर्तमान में मेनका गांधी सुल्तानपुर लोकसभा सीट से सांसद है. इन्होंने 2019 में यहां से बीएसपी उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह को हराया था. सर्वे में सुल्तानपुर के सांसद के रूप में मेनका गांधी के प्रदर्शन का आकलन किया गया है.
4/8

सर्वे में पूछा गया, क्या आप अपने सांसद के काम से संतुष्ट हैं? जिस पर 65 फीसदी लोगों ने अपना जवाब हां में दिया. 20 प्रतिशत लोगों ने नहीं तो वहीं, 15 फीसदी ने नहीं पता में जवाब दिया.
5/8

क्या आप उम्मीदवार के नाम के आधार पर वोट देंगे? इस सवाल पर 56 फीसदी लोगों ने फिर से मेनका गांधी को वोट देने की बात की. 40 प्रतिशत का उत्तर नहीं के पझ में था जबकि 4 फीसदी ने मालूम नहीं में जवाब दिया.
6/8

क्या 2024 में मोदी फैक्टर वोट को प्रभावित करेगा? इस पर 70 फीसदी लोगों नें कहना है कि हां प्रभावित करेगा. 20 फीसदी ने नहीं में अपना मत दिया जबकि, 10 प्रतिशत का जवाब मालूम नहीं के पझ में था.
7/8

सबसे बड़ा सवाल क्या 2024 में मौजूदा सांसद मेनका गांधी को वोट देंगे? इस पर लोगों के जवाब सांसद के पक्ष में रहा. सबसे ज्यादा 74 फीसदी लोगों ने मेनका गांधी को दोबारा चुना. 20 प्रतिशत ने नहीं कहा जबकि 6 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
8/8

एक सांसद के तौर पर उनके कामकाज को देखें तो संसद में उनकी उपस्थिति 78 प्रतिशत रहा. उन्होंने अब तक 65 फीसदी सवाल संसद में उठाए. 78 फीसदी सांसद फंड का उपयोग अबतक वो कर चुकी हैं. ओवरऑल उनको 7/10 रेटिंग मिला है.
Published at : 07 Aug 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
विश्व
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion