एक्सप्लोरर
The Daily Guardian Survey: शिवसेना सांसद के क्षेत्र में हुआ सर्वे तो लोगों ने कहा- मोदी के नाम पर देंगे वोट, आप भी जानिए पोल के नतीजे
The Daily Guardian Survey: महाराष्ट्र के मुंबई साउथ सेंट्रल सीट को लेकर किए गए सर्वे में कई खुलासे हुए हैं, जिसमें लोगों ने अपने सांसद के प्रति राय जाहिर की है.

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले
1/7

द डेली गार्डियन के सर्वे में मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से सांसद राहुल शेवाले के प्रदर्शन और उनके कामकाज का आकलन किया गया. साथ ही लोगों से उनको लेकर राय ली गई है.
2/7

राहुल शेवाले शिवसेना पार्टी के सांसद हैं, उन्होंने 2010 से 2014 तक चार बार बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया है. शिवसेना में फूट के बाद राहुल शेवाले एकनाथ शिंदे गुट के साथ आ गए.
3/7

2014 से लगातार दो बार मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से उन्हें संसद जाने का मौका मिला. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या आप उम्मीदवार के नाम पर वोट देंगे? इस पर 76 फीसदी लोगों ने हां में उनका समर्थन किया. वहीं ने 20 फीसदी लोगों ने वोट न देने की बात कही. इसके अलावा 4 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.
4/7

शिवसेना एमपी के क्षेत्र में मोदी फैक्टर कितना प्रभावित करेगा? इस सवाल के जवाब में 71 प्रतिशत लोगों ने हां में उत्तर दिया. 20 फीसदी लोगों ने बताया कि मोदी फैक्टर उनके क्षेत्र को प्रभावित नहीं करेगा. वहीं 9 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.
5/7

आप अपने सांसद के काम से संतुष्ट हैं? इस सवाल के जवाब में 65 फीसदी ने कहा वह उनके काम से संतुष्ट हैं. 30 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वो संतुष्ट नहीं हैं. इसके अलावा 5 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.
6/7

2024 के चुनाव में मौजूदा सांसद को वोट देंगे? इस प्रश्न के उत्तर में 69 फीसदी लोगों ने शिवसेना सांसद के पक्ष में अपना मत दिया. 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो मौजूदा सांसद को वोट नहीं देंगे. इस सवाल के जवाब में 11 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.
7/7

संसद की 92 फीसदी कार्यवाही में राहुल शिवाले ने हिस्सा लिया. एमपी की संसद में 93 फीसदी उपस्थिति रही है. ओवरऑल राहुल शेवाले को 10 में से 8.1 रेटिंग मिली है.
Published at : 07 Aug 2023 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
विश्व
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion