एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की अगुवाई वाला NDA या विपक्ष का INDIA, किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान, सर्वे के नतीजे एक क्लिक में पढ़ें
Lok Sabha Election Survey: टाईम्स नाउ ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें एनडीए फिर से सत्ता में आती दिख रही है, जानें सर्वे के आंकड़े.

पीएम मोदी और अमित शाह
1/8

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ कांग्रेस के साथ 26 दलों वाली विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' है, तो दूसरी वर्तमान एनडीए है.
2/8

इस बार बीजेपी अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी तो वहीं, विपक्षी गठबंधन एक दशक बाद सत्ता हासिल करने की कोशिश में रहेगी. इसी बीच पिछले महीने टाईम्स नाऊ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर एक सर्वे किया.
3/8

टाइम्स नाऊ की ईटीजी सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी की गठबंधन को 292 से 338 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
4/8

ईटीजी सर्वे के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व वाली गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में 106-144 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
5/8

सर्वे में पश्चिम बंगाल लोकसभा की 42 सीटों में, मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की पार्टी को 20 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. CPIM को 1-2 सीटें.
6/8

आंध्र प्रदेश की बात करें तो वहां के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सत्तारूढ़ वाईआरसीपी पार्टी का फिर से दबदबा रहने का संकेत है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में 24 से 25 सीटें मिल सकती है.
7/8

नवीन पटनायक की बीजेडी को 11-13 सीटें तो वहीं अन्य के खाते में 50 से 80 सीटें जाता दिख रहा है. बता दें कि जब ये सर्वे तब की गई थी जब विपक्षी गठबंधन नहीं बना था.
8/8

बिहार में लोकसभा सीट को लेकर हुए सर्वे में महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिलने की उम्मीद है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस शामिल है. बिहार में लोकसभा के कुल 40 सीटें हैं.
Published at : 27 Jul 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
विश्व
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion