एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: जीत की हैट्रिक, 400 भी पार...BJP के लिए सुनहरे सपने की तरह हैं ये 5 एग्जिट पोल
Lok Sabha Election Exit Polls: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के साथ-साथ 5 एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. इस बार बीजेपी अपने 400 पार के टारगेट के भी नजरदीक है.

तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी
1/8

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के साथ-साथ 5 एग्जिट पोल के मुताबिक, भारत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में निरंतरता के साथ वोट करते हुए इतिहास रचा है. इन एग्जिट पोल को देखते हुए लगता है कि NDA 543 लोकसभा सीटों में से 379 पर जीत दर्ज कर के तीसरी बार सत्ता में लौटेगा.
2/8

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 400 पार के नारे के साथ चुनाव में उतरी भाजपा 400 के पास नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने वास्तव में इस बात की भविष्यवाणी की है कि NDA को 401 सीटें मिल सकती हैं. चाणक्य और सीएनएक्स का भी कहना है कि NDA 400 सीटों के आंकड़े को पार कर सकती है.
3/8

शीर्ष पांच एग्जिट पोल ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि इंडिया ब्लॉक को 96 से 182 सीटें मिलेंगी. इंडिया टुडे डॉट इन ने अपने पोल ऑफ पोल के लिए पांच एग्जिट पोल का इस्तेमाल किया. पोल ऑफ पोल ने भविष्यवाणी की है कि इंडिया ब्लॉक को 136 सीटें मिलेंगी. इस बार UPA का 2019 के मुकाबले 91 सीटों से बेहतर प्रदर्शन रहा. वहीं अन्य दलों को 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
4/8

सर्वे से पता चला है कि NDA न सिर्फ सत्ता में लौट रहा है बल्कि 379 सीटों पर जीत दर्ज करके बड़े जनादेश के साथ लौट रही है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेंगे और ये स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद कभी नहीं दोहराई गई
5/8

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के अनुसार NDA कम से कम 361 सीटें और अधिक से अधिक 401 सीटें तक जीत सकती है. वहीं इंडिया ब्लॉक कम से कम 131 सीटें और ज्यादा से ज्यादा 166 सीटें जीत सकता है. वहीं इंडिया टुडे एग्जिट पोल के अनुसार अन्य दल 10 सीटें जीत सकते हैं.
6/8

वहीं लोकसभा चुनाव में सी-वोटर एग्जिट पोल के एग्जिट पोल ने कहा है कि NDA 353 से 383 जीत सकता है. वहीं इंडिया ब्लॉक 152-182 सीटें, अन्य 4-12 सीटें जीत सकता है. ईटीजी एग्जिट पोल ने NDA को 358 सीटें दी हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक को 132 सीटें और अन्य दलों को 53 सीटें.
7/8

सीवोटर ने एनडीए को 400 सीटों के करीब पहुंचने का अनुमान लगाया जबकि चाणक्य और सीएनएक्स का मानना है NDA 400 सीटों का आंकड़ा पार भी कर सकती है.
8/8

चाणक्य ने भविष्यवाणी की है कि NDA मैक्सिमम 415 सीटों के साथ '400 पार' भी जा सकती है. भाजपा को कम से कम 385 सीटें मिलेंगी. चाणक्य ने इंडिया ब्लॉक को 96 से 118 सीटें और अन्य दलों को 27-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है
Published at : 02 Jun 2024 02:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
