Satta Bazar Prediction: रिजल्ट से पहले फलोदी सट्टा बाजार एक्टिव, बड़े-बड़े विश्लेषकों की भविष्यवाणी को कर रहा फेल; लग रही करोड़ों की बोली
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान हो रहे हैं. छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं और सातवां और अंतिम चुनाव 1 जून यानी कि कल होना है. देश में किसकी सरकार बनने वाली है इसका पता तो रिजल्ट के बाद ही चलेगा, लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी शुरू हो गई है. आइये बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो हम सभी जानते हैं की पॉलिटिकल एनालिस्ट लगातार मतदान के बाद अपने-अपने प्रिडिक्शंस बताते हैं, लेकिन इन सब के बीच फलोदी सट्टा बाजार भी बड़ी चर्चा में है. देश के इस चर्चित सट्टा बाजार का सर्वे सामने आया, जिसमें बताया गया कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट्स के मुताबिक वैसे आपको बता दे की फलोदी सट्टा बाजार इकलौता सट्टा बाजार नहीं है ऐसे ही कई सारे सट्टा बाजार हैं जो अलग-अलग तरीके से अलग-अलग शहरों में एक्टिव है. जैसे कि इंदौर का सट्टा बाजार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 से 29 सीट दे रहा है और 6 सीटों पर टफ फाइट बता रहा है.
वही रतलाम का सट्टा बाजार मध्य प्रदेश में भाजपा को 26 से 28 सीट दे रहा है तो कांग्रेस को एक से तीन सीट. ये रतलामी सट्टा बाजार दिल्ली में भाजपा को 6 से 7 सीट दे रहा है, पंजाब में दो, तमिलनाडु में तीन से चार सीट दे रहा है.
इन्हीं सबके बीच मुंबई का सट्टा बाजार भी बता रहा है कि बीजेपी को 315 से 325 सीट आएंगी और कांग्रेस को 45 से 55 सीट मिल सकती है.
अक्सर सट्टा बाजार कभी-कभी सही भी हो जाते हैं तो कभी-कभी गलत भी. जैसे मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में बताया जा रहा था कि वह कांग्रेस की सरकार आने वाली है, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार में बताया था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आएगी और शिवराज सिंह सीएम भी नहीं बनेंगे. इसी तरह से राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए भी फलोदी सट्टा बाजार ने सही अनुमान लगाया था. सट्टा बाजार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बताया था कि बीजेपी को 110 से 112 सीटे आएंगी और बीजेपी को 115 सीटें मिली.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बताया था कि बीजेपी को 50 से 52 सीट आएंगी और बीजेपी को मिली कितनी 54 सीट. राजनीतिक विश्लेषक तो ये मानकर चल रहे थे कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार रही है, लेकिन सट्टा बाजार का तुक्का अलग ही लग गया.
किस राज्य में सरकार बनेगी और किसकी सरकार बनेगी सिर्फ यहीं पर बात खत्म नहीं होती है. सट्टा बाजार इस बात का भी अनुमान लगाते हैं कि कौन सा नेता जीत रहा है और कौन हार रहा है. जैसे मुंबई के एक सट्टा बाजार ने यूपी के कुछ सीटों को लेकर हनुमान जताया था कि अमेठी से खड़ी हुई स्मृति ईरानी जीत रही हैं. रायबरेली से राहुल गांधी जीत सकते हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव जीत सकती है. सट्टा बाजार में तो यह भी अनुमान लगाया है कि लखनऊ से राजनाथ सिंह ढाई लाख वोटो से जीत सकते हैं. कन्नौज में अखिलेश यादव जीत सकते हैं. तो वही मेरठ में भाजपा से अरुण गोविल जीत सकते हैं. ऐसा कहना मुंबई सट्टा बाजार का है.
मुंबई सट्टा बाजार का कहना है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 64 से 66 सीटें आ सकती है. इन सब में सबसे बड़ी जीत पीएम मोदी की बताई जा रही है कि वह चुनाव जीत सकते हैं. यह भी बता दे कि अगर पीएम मोदी जीते हैं तो तो महिला वोटर का बड़ा फैक्टर होगा.
4 जून को चुनाव के परिणाम में अगर पीएम मोदी आ जाते हैं तो उनकी सरकार में M फैक्टर यानी की महिला फैक्टर बेहद खास होगा और इसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है. क्योंकि चुनाव दर चुनाव महिला वोटर पीएम मोदी पर भरोसा जताती हैं और उनका भरोसा बढ़ता जा रहा है. (सट्टा बाजार का आकलन इससे जुड़े लोगों की दिलचस्पी के आधार पर होता है. इसके आंकड़े किसी सर्वे या पोल से नहीं लिए गए होते हैं. ऐसे इस तरह के आकलन और नतीजों के सही होने के आसार बहुत कम ही होते हैं.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -