ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से पांचवी बार जीते, 2014 और 2019 मोदी लहर के बावजूद जीत की दर्ज
एआईएमआईएम के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की. जहां 2019 और 2024 के चुनावों में हैदराबाद सीट से बीजेपी की जमानत जब्त हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से इस बार कुल 6,61,981 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को 3,38087 वोटों से हरा दिया. इससे पहले 2019 के चुनावों में, ओवैसी कुल 58.95% वोट शेयर के साथ जीते थे.
चार बार के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार यहां 2004 से लगातार लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. इससे पहले 2004 के चुनावों में, ओवैसी 1,00,145 मार्जिन वोट से जीते थे. जबकि, कुल 37.39% वोट शेयर के साथ जीते थे.
ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी लगातार 2004 से लोकसभा चुनाव जीतती आ रही हैं. हालांकि, 2009 के लोकसभा चुनाव में 1,13,865 वोट मिले थे. जबकि, 2004 की अपेक्षा में 13 हजार ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी. जबकि, कुल 42.14% वोट शेयर के साथ जीते थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मोदी लहर थी. फिर भी असदुद्दीन ओवैसी 2 लाख 2 हजार 454 वोटों से चुनाव जीते. जबकि, ओवैसी कुल 52.94% वोट शेयर के साथ जीते थे. हालांकि, 2004 से 2014 तक वोट शेयर में 15 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की थी.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर साल 2019 में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की थी. ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे थे. ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जे भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया था. जबकि, ओवैसी कुल 58.9% वोट शेयर के साथ जीते थे.
तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कैंडिंडेट माधवी लता को 3 लाख 38 हजार वोटों से हरा दिया. जबकि, इस बार ओवैसी कुल 61.8% वोट शेयर के साथ भारी मतों से चुनाव जीते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -