Varanashi Gandhinagar Seats Results 2024: पीएम मोदी हजारों तो और गृहमंत्री अमित शाह लाखों वोटों से आगे, जानिए वाराणसी और गांधीनगर सीट का हाल
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों को लेकर वोटों की गिनती लगातार जारी है. शुरुआती रुझानों में तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में कई एनडीए नेता पीछे चल रहे हैं, लेकिन उन्हीं सबके बीच बात हो रही है वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की.
शुरुआती रुझानों में पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय से पीछे चल रहे थे, लेकिन उसके बाद पीएम मोदी लगातार आगे निकलते जा रहे हैं.
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजय राय से 71 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
बात करें गृहमंत्री अमित शाह की तो अहमदाबाद के गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह भी बाकी INDIA Alliance और अन्य को पीछे छोड़ते हुए साढ़े पांच लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा उलट फिर होता नजर आ रहा है. जहां पहले कहा जा रहा था कि भाजपा बढ़त बना रही है वहीं इंडिया गठबंधन उसको लगातार टक्कर दे रही है और बराबरी पर ताल ठोक रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -