Lok Sabha Election Results 2024: जीत के बाद हमला और फिर बढ़ी कंगना रनौत की चिंता! छेड़ा पंजाब का जिक्र तो बोलीं हरसिमरत कौर- पंजाबियों को...
सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियो में बीजेपी नेता ने दावा किया कि सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला गार्ड उनकी ओर बढ़ी थी, जिसने अचानक से उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना रनौत का आरोप है, फेस पर हिट करने के बाद महिला गार्ड उन्हें गालियां देने लगी थी. इस बीच, अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि कॉन्सटेबल ने एक्ट्रेस का वेट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, गार्ड ने 'रणनीतिक तौर पर' कंगना रनौत का इंतजार किया. उसने 'सिग्नेचर खालिस्तानी स्टाइल' में उन पर हमला किया. वह चुपचाप पीछे से आई, जिसके बाद उसने तमाचा जड़ा था.
'क्वीन' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब महिला गार्ड से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो जवाब मिला, मैं (सीआईएसएफ की कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर) किसान आंदोलन का समर्थन करती हूं.
पहाड़ी राज्य की रहने वाली कंगना रनौत ने आपबीती से जुड़े वीडियो में पंजाब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह सेफ हैं पर चिंता है कि जो आतंकवाद-उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल करेंगे?
बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत के इस बयान के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब का बचाव किया. उन्होंने इस बाबत एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.
हरसिमरत कौर बादल ने लिखा, केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि वह किसानों की शिकायतों पर ध्यान दे और किए गए वादे पूरे करे.
शिअद नेत्री आगे बोलीं कि किसी को भी पंजाबियों को आतंकी या उग्रवादी कहने और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
हरसिमरत कौर बादल ने पोस्ट में यह भी दावा किया कि पंजाबी सबसे ज्यादा देशभक्त होते हैं. वे सरहद पर रहकर देश की सेवा करते हैं और हमें अन्न भी मुहैया कराते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -