Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: चुनाव के बाद शरद पवार को लगेगा झटका? NCP सांसद की अजित पवार से हुई बात, नजदीकी का बड़ा दावा
बीड से जीते उनके गुट वाली एनसीपी के नेता बजरंग सोनवणे ने डिप्टी-सीएम अजित पवार से फोन पर बात की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह दावा मंगलवार (11 जून, 2024) को नेशनलिस्ट कांग्रेस (एनसीपी) के नेता ने एक्स पोस्ट के जरिए किया.
अजित पवार (निकनेम- दादा) के नजदीकी अमोल मितकारी ने बताया, बीड के बप्पा ने दादा को फोन किया है.
बजरंग सोनवणे को समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा भी कहते हैं. हालांकि, उन्होंने दावे का सिरे से खंडन किया है.
बजरंग सोनवणे ने कहा कि वे आखिरी सांस तक एनसीपी के शरद पवार (फिलहाल 83 साल उम्र) के साथ रहेंगे.
आम चुनाव में बजरंग सोनवणे ने बीड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था.
बारामती में जन्मे शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह इसके अलावा में केंद्र में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -