Lok Sabha Election Results 2024: नारा था 400 पार पर UP में 40 सीटें भी न जीत पाई BJP, यहां-यहां नंबर रहा 0; बोले योगेंद्र यादव- अब तो ये दो...

सियासी तौर पर बीजेपी के लिए बेहद अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश (यूपी) की कुल 80 लोकसभा सीटों में पार्टी आधी सीटें (40) भी नहीं जीत पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी में सर्वाधिक सीटें (37) समाजवादी पार्टी (सपा) को मिलीं, जबकि बीजेपी वहां सिर्फ 33 सीटें हासिल कर पाई और वह दूसरे नंबर की पार्टी बनी.

रोचक बात है कि सात राज्यों (तमिलनाडु, पंजाब, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड) में बीजेपी खाता तक नहीं खोल पाई.
राज्यों के रिजल्ट से इतर बीजेपी चार केंद्र शासित प्रदेशों (पुडुचेरी, चंडीगढ़, लद्दाख और लक्षद्वीप) में भी एक भी सीट हासिल करने में नाकाम रही है.
नतीजों के बाद भारत जोड़ो अभियान के संयोजक और लंबे समय तक चुनावी विश्लेषण-भविष्यवाणियां करने वाले योगेंद्र यादव ने अहम टिप्पणी की.
योगेंद्र यादव ने पत्रकार बरखा दत्त को 'मोजो स्टोरी' नाम के चैनल की डिबेट में उन कामों के बारे में बताया जो अब कोई भी दल या पार्टी नहीं करेंगे.
पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के अनुसार, देश में कोई भी राजनीतिक दल या पार्टी अब संविधान छूने (छेड़छाड़) की कोशिश नहीं करेंगे. वे अब इससे डरेंगे.
योगेंद्र यादव ने दावा किया कि कोई भी नेता अब किसानों से पंगा नहीं लेगा. इसका असर पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में दिखा है.
यह पूछे जाने पर कि योगेंद्र यादव पीएम होते तब नतीजों के बाद क्या करते? उन्होंने कहा- मैं किनारे हो लेता. इस्तीफा देता और दूसरे को मौका देता.
स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव आगे बोले, मैं पीएम पद से इस्तीफा देकर देश के साथ न्याय करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 10 साल का समय लंबा समय होता है.
राजनीतिक कार्यकर्ता ने बताया, मुझे बताया गया है कि नरेंद्र मोदी बहुत मेहनत करते हैं. वह 18 घंटे काम करते हैं. ऐसे में उन्हें अब आराम की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -