Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने सबसे लेटेस्ट इंटरव्यू में बता दी BJP की फाइनल सीटें, UP को लेकर बड़ा दावा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने India today चैनल से बातचीत में कहा कि बीजेपी की हर बात और वादा झूठा रहा. उन्होंने कहा था किसानों की आय दोगूनी होगी. नौजवानों को नौकरी मिलेगी. लेकिन कुछ नहीं मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी सरकार ने जान-बूझ कर पेपर लीक करवाए, जिससे इनको नौकरी ना देना पड़े. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर बार पेपर लीक हो रहा है. बीजेपी के नेता चुनाव प्रचारों के दौरान नौजवानों के भविष्य को लेकर बात तक नहीं कर रहे हैं- अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में गलतियां की थी, उससे सीख लेते हुए इस बार उसमें सुधार किया है. उन्होंने कहा कि पीडीए का नारा इंडिया अलायंस को जिताने जा रहा है.
अखिलेश ने कहा कि पीडीए का मतलब सिर्फ एक नहीं है. पीडीए मतलब, पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक, पिछड़ा दलित आदिवासी और पीड़ित दुखी अगड़े हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए परिवार इस बार बीजेपी को सबक सिखाएगी और सत्ता से बेदखल करने जा रही है.
अखिलेश ने कहा कि मैं मंदिर जाता हूं तो मंदिर को धोया जाता है. आज के जमाने में इस तरह की सोच देश को कहां ले जाएगी. भारत इस तरह से विश्व गुरु बन पाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का एक इंजन गायब है. होर्डिंग्स में सिर्फ एक ही चेहरा नजर आ रहा है.
राहुल और हम देश के संविधान को बचाने के लिए एक हो गए हैं. 83 प्रतिशत नौजवान बेरोजगार हैं इसलिए एक हो गए हैं- अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के घिसे-पिटे नारों को जनता अब नहीं सुनना चाहती है. उन्होंने कहा कि चार चरणों में बीजेपी चौतरफा हार रही है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी 143 सीटों पर सिमट जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -