Lok Sabha Elections 2024: जब लोकसभा चुनाव में आयरनमैन-हल्क और स्पाइडरमैन भी डालने पहुंचेंगे वोट तो क्या होगा? देखिए PHOTOS में
आयरन मैन जब आम चुनाव के दौरान वोट डालने पहुंचेगा तो राजनीतिक दल उसके वोट डालने का इसलिए विरोध करेंगे क्योंकि उन्हें EVM हैक होने का डर लगा रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाबली थॉर को तो देश की कई अमीर पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए रखना चाहेंगी और विरोधी उम्मीदवार को डराने के लिए थॉर के अस्त्र का उपयोग करेंगी.
लोकसभा चुनाव के दौरान ब्लैक पैंथर को देखने के बाद तो आधे लोग मतदान केंद्र से ही भाग जाएंगे और बचे आधे लोग उसका वीडियो बनाने में लग जाएंगे.
इस बीच, प्यारा ग्रूट वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचेगा तो वह पसंदीदा पार्टी को जीताने के लिए पेड़-पौधों को लेकर 'बूथ कैप्चरिंग' करेगा. मीडिया को इंटरव्यू में ग्रूट बूथ कैप्चरिंग को अफवाह करार दे देगा.
जब सुपर हीरो हल्क वोट डालने जाएगा और गलती से असली गुस्सैल अवतार में आ गया तो चुनाव आयोग उसको यह बोलकर वोट डालने से मन कर देगा कि वोटर आईडी की फोटो से आपकी शक्ल नहीं मिल रही है.
स्पाइडरमैन लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के लिए जाले की मदद से छलांग लगाकर मतदान केंद्र पहुंचेगा. वह इस दौरान वोट देने के बाद असहाय लोगों को मतदान केंद्र तक लाने में मदद करेगा.
कैप्टन अमेरिका तो लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभल लेगा, जिसके बाद कोई चुनाव में धांधली करने के बारे में सोचेगा ही नहीं.
लोकसभा चुनाव में लोकी का अगर वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा होगा तो वो भाई थॉर के खिलाफ ही चुनाव लड़ेगा और जीतने के लिए बूथ कैप्चरिंग करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -