Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण से पहले सट्टा बाजार के आंकड़ों ने बता दी हकीकत, UP में बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा प्रिडिक्शन
मुंबई के टॉप बुकी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में यानी पहले चरण की वोटिंग से पहले भाजपा के नंबर ज्यादा थे. हालांकि तीन चरण की वोटिंग के बाद देखा गया कि भाजपा के लिए गिरावट का रुझान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘यूपी तक’ के मुताबिक सट्टा बाजार फिलहाल उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 64 से 66 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी कर रहा है. सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक, अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी को जीत मिल सकती है.
सट्टा बाजार का कहना है कि रायबरेली सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी फतह हासिल कर सकते हैं. वहीं मैनपुरी सीट पर सपा की डिंपल यादव की जीत की बात कही जा रही है.
वहीं लखनऊ में भाजपा के राजनाथ सिंह ढाई लाख के वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सट्टा बाजार ने कन्नौज में अखिलेश यादव और मेरठ ने भाजपा के अरुण गोविल के जीतने की भविष्यवणी की है.
मुंबई के टॉप बुकी के मुताबिक, वोटिंग से पहले सट्टा बाजार देश में बीजेपी को 315 से 325 सीटें और कांग्रेस को 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा था.
हालांकि तीन चरण के मतदान के बाद भाजपा के लिए गिरावट का रुझान रहा. उस वक्त भाजपा को 270 से 280 सीटें मिलती दिख रही थीं. जबकि कांग्रेस 70 से 80 सीटों की ओर अच्छी बढ़त दिखा रही थी.
अब 6 चरणों की वोटिंग के बाद एक बार फिर हालात बदल गए हैं. सट्टा बाजार फिलहाल भाजपा के 295 से 305 सीटें जीतने के पक्ष में है. जबकि कांग्रेस के लिए बाजार का पूर्वानुमान 55 से 65 सीटों का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -