एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का वो बयान जिसकी वजह से BJP ने किया निष्कासित, तस्वीरों में देखें बगावत की पूरी टाइमलाइन
पवन सिंह बीजेपी से निष्कासित कर दिए गए हैं. पार्टी ने उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. पवन काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और यहीं से एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.
![पवन सिंह बीजेपी से निष्कासित कर दिए गए हैं. पार्टी ने उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. पवन काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और यहीं से एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/6e7cdb43b556cabbbae9f107290d396817163562903321020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवन सिंह (Image Source- Social Media)
1/8
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट में एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/a6527c12f4d6d8b5c0b5b1eab265d6dc4ffba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट में एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है.
2/8
![बीजेपी से बागी होकर पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय नामांकन किया है, जिससे एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/834f3c7ef57218e4f070a78950b60eb086308.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी से बागी होकर पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय नामांकन किया है, जिससे एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
3/8
![लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव न लड़ने की बात कहकर टिकट लौटा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/fef320eb424136ac460271187674ac9086c17.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव न लड़ने की बात कहकर टिकट लौटा दिया था.
4/8
![13 मई को बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो कार्रवाई होगी. कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी में रहते हुए खिलाफ लड़ा तो उन पर कार्रवाई की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/f02be2a4dfe895a6f3f3b910d5fed8090bd4b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
13 मई को बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो कार्रवाई होगी. कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी में रहते हुए खिलाफ लड़ा तो उन पर कार्रवाई की गई है.
5/8
![जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा था कि मैं कलाकार हूं या क्रिमिनल हूं? ये हिंदुस्तान है और हर व्यक्ति को अपने तरीके से स्वतंत्र जीने का अधिकार है. क्या होगा नहीं होगा वो बाद की बाद है. जिस रास्ते पर निकल पड़ा हो तो निकल पड़ा हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/68edb5b18afa58c09495e80e1ec501d443241.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा था कि मैं कलाकार हूं या क्रिमिनल हूं? ये हिंदुस्तान है और हर व्यक्ति को अपने तरीके से स्वतंत्र जीने का अधिकार है. क्या होगा नहीं होगा वो बाद की बाद है. जिस रास्ते पर निकल पड़ा हो तो निकल पड़ा हूं.
6/8
![पवन सिंह ने का था कि हर व्यक्ति जीवन में कुछ नया करना चाहता है. मुझे जो आशीर्वाद मिल रहा है मैं आनंद में हूं. हर काम अच्छे से होगा. पवन सिंह ने कहा था कि काराकाट में विकास का मुद्दा है. लड़ाई यहां सिर्फ और सिर्फ विकास की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/0324a3fcc98601992cd50cd209d3b622d837d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवन सिंह ने का था कि हर व्यक्ति जीवन में कुछ नया करना चाहता है. मुझे जो आशीर्वाद मिल रहा है मैं आनंद में हूं. हर काम अच्छे से होगा. पवन सिंह ने कहा था कि काराकाट में विकास का मुद्दा है. लड़ाई यहां सिर्फ और सिर्फ विकास की है.
7/8
![इससे पहले पवन सिंह ने आरा से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस लहजे में सिंह ने मीडिया से बातचीत में उनसे मैदान से हट जाने की बात कही, तो वह कहना चाहते हैं कि वह कोई पाकिस्तान में पैदा नहीं हुए, वह भी बिहार के लाल हैं और चुनाव लड़ेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/57dbab0328fbe7d335502e1e49a8bb0bf1df1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले पवन सिंह ने आरा से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह को जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस लहजे में सिंह ने मीडिया से बातचीत में उनसे मैदान से हट जाने की बात कही, तो वह कहना चाहते हैं कि वह कोई पाकिस्तान में पैदा नहीं हुए, वह भी बिहार के लाल हैं और चुनाव लड़ेंगे.
8/8
![मूलरूप से भोजपुर जिले के रहने वाले पवन सिंह ने दक्षिण बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया. काराकाट में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. पवन के आने से काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/a98ce914ff4a1782eb9c1263b2faa847a4c8c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मूलरूप से भोजपुर जिले के रहने वाले पवन सिंह ने दक्षिण बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर दिया. काराकाट में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. पवन के आने से काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
Published at : 22 May 2024 11:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)