Election 2024: अयोध्या क्यों हारी बीजेपी? अफजाल अंसारी ने समझा दी पूरी क्रोनोलॉजी
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने अयोध्या में बीजेपी की हार पर कहा कि वहां तो बीजेपी खुद भगवान की मर्जी से हारी है. हजारों करोड़ रूपया बैंक से लोन ले लिया गया और दिवाला पिट गया. अयोध्या का विकास अपनी जगह पर ठप हो गया है.' इसके पीछे उन्होंने कहा कि, भगवान की मर्जी है. क्योंकि, अगर भगवान की मर्जी होती तो इनके मुंह में चंदन लगा होता कालिख नहीं लगी होती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफजाल अंसारी ने कहा कि सारे संसार में सबसे बड़ी भारतीय जनता पार्टी जो जय श्री राम का नारा देने वाली पार्टी है, भगवान राम का मंदिर जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना जो करोड़ों लोगों के आस्था के प्रतीक हैं, लेकिन निर्माण का श्रेय खुद बीजेपी ने ले लिया.
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि आप भगवान को बैठा रहे हो. क्या आप शंकराचार्य हो. जब चारों पीठों के शंकराचार्यों ने मना किया कि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती फिर भी बीजेपी वालों ने भगवान को बैठा दिया.
शंकराचार्यों के बारे में बात करते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि, 'शंकराचार्यों ने बीजेपी को श्राप दे दिया है. बीजेपी शंकराचार्यों के श्राप की वजह से हारी है. ये भगवान के कोप है कि चित्रकूट सीट भी हार गए.'
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि ये अजीब तरीका है. हर काम को बीजेपी की सरकार प्राइवेट कर रही है और प्राइवेट का पैसा सरकार के खजाने से दिया जा रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के ऊपर सवाल उठाते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम कराने के बाद तमाम लंबी-चौड़ी कागजी योजनाएं बनाकर पेश की गईं. बीजेपी सरकार कहती है कि कई कंपनियों को ऑफर दे दिया गया है, तो तीर्थ यात्रियों को लेकर जाइए अयोध्या.
यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट पर अफजाल अंसारी ने बड़ी जीत दर्ज की है. अफजाल अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के भाई है. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के सीट पर चुनाव लड़ा था. जबकि बीजेपी ने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा था. अफजाल अंसारी को कुल 5 लाख 39 हजार 912 वोट हासिल हुए. उन्होंने पारस नाथ राय को 1 लाख 24 हजार 861 वोटों से हराया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -