Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी को अदिति सिंह ने दिया बड़ा 'झटका'? रायबरेली की जंग में अपनी ही पार्टी के साथ कर दिया खेला

2022 चुनाव से पहले अदिति सिंह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आ जाती हैं. इस तरह दो विरोधी एक दल में तो आ गए, लेकिन अदिति सिंह के मतभेद दूर नहीं हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है, पार्टी के तमाम सीनियर नेता यहां डेरा डाल रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक खबर ने चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल, यहां भले ही बीजेपी के बड़े नेता लगातार सक्रिय हैं, लेकिन स्थानीय नेता उम्मीदवार से दूरी बनाए नजर आ रहे हैं. रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह पार्टी नाराज बताई जा रही हैं.
कहा जा रहा है कि अदिति सिंह दिनेश प्रताप सिंह को यहां से टिकट मिलने को लेकर नाराज हैं. इसलिए वह रायबरेली छोड़कर आंबेडकर नगर में रितेश पांडे के लिए प्रचार कर रही हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायबरेली में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए 2 दिन से डेरा डाले हुए हैं और पार्टी के रुठे लोगों को मना रहे हैं, लेकिन अदिति सिंह अभी तक यहां नहीं आई हैं.
अमित शाह पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे को मनाने उनके घर तक पहुंच गए थे. कहा जा रहा है कि मनोज पांडे भी बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी के पक्ष में नहीं हैं.
मनोज पांडे भले ही अमित शाह से मिले हों लेकिन अदिति सिंह न झुकने का संदेश देती दिख रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा था, “उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं.”
दरअसल, अदिती और दिनेश प्रताप सिंह के बीच दुश्मनी पुरानी है. आदिती सिंह के ऊपर 2019 में एक हमला हुआ था. इसमें उन्होंन आरोप लगाया था कि ये हमला दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश सिंह ने कराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -