Lok Sabha Elections 2024: जानिए यूपी के इस नेता ने क्यों कहा- चुनाव के बाद देश छोड़ देंगे राहुल-अखिलेश
यूपी तक से बातचीत करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी में सपा राज में माफियाओं का आतंक था. लेकिन हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबृजेश पाठक ने अपनी सरकार की वाहवाही करते हुए कहा कि ‘मिशन रोजगार’ के तहत केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार दिए हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के डीएनए में अराजकता है. उन्होंने कहा कि सबने देखा कि कैसे सपा के समर्थकों ने रैलियों में उत्पात मचाया.
सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा राज में एक विषेश समुदाय के लोगों को ही लोक सेवा आयोग में नौकरी दी जाती थी. लेकिन बीजेपी राज में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन फ्लॉप साबित हुआ है. इनके पास ना कोई नीति है और ना ही एजेंडा.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पाठक ने कहा कि ‘खटाखटा खटाखट’ बोलना फुहरता है. उन्हें अपनी पूरी योजना बतानी चाहिए कि पैसे कहां से आएंगे और नौकरी कैसे दी जाएगी.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही तरह सपा भी एक परिवार की पार्टी है.
बृजेश पाठक ने कहा कि 4 जून को लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने वाली है और मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश चार जून के बाद विदेश जाने वाले हैं. यहां टिकने वाले नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -