Lok Sabha Elections 2024: BSP समर्थक मायावती से नाराज, आकाश आनंद को लेकर रैली में जानिए क्या कह गए
बीएसपी समर्थकों ने ‘यूपी तक’ से बातचीत में कहा कि आकाश आनंद ने अपनी रैली में कुछ भी गलत नहीं कहा था. उनके शब्दों का चयन थोड़ा गलत था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजौनपुर में अपने प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के पक्ष में रैली को संबोधित करने पहुंची थीं मायावती, समर्थक मायावती से खुश नजर नहीं आए.
मायावती समर्थकों ने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार आसानी से नहीं बन पाएगी और बसपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
एक समर्थक ने कहा कि इस बार यूपी में बीएसपी 60 सीट जीतने वाली है और बाकी के 20 सीटों पर इंडिया अलायंस और बीजेपी के बीच मुकाबला है.
बीएसपी समर्थक ने आकाश आनंद को लेकर कहा कि वो नवयुवक हैं और सबमें जोश भरते थे. उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला था. ऐसे में मायावती का आकाश को हटाने का फैसला गलत था.
image 4
जौनपुर सीट पर ही मायावती ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काटा था और श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट दिया है.
बीएसपी समर्थक ने कहा कि श्रीकला रेड्डी का टिकट काटा नहीं गया बल्कि कुछ मजबूरी की वजह से रेड्डी चुनाव नहीं लड़ पाईं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -