एक्सप्लोरर
वाराणसी से ताल ठोक रहे Ajay Rai ने Exit Poll से पहले PM मोदी को लेकर ये क्या कह दिया
Ajay Rai Attacks PM Modi: सातवां और अंतिम चुनाव आज जारी है. इसी बीच इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से उम्मीदवार अजय राय ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि जनता ऐसे को वोट दें जो बनारस को जानता हो.
![Ajay Rai Attacks PM Modi: सातवां और अंतिम चुनाव आज जारी है. इसी बीच इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से उम्मीदवार अजय राय ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि जनता ऐसे को वोट दें जो बनारस को जानता हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/22c57bcb886d6943bec6ee1ae7413aaf17172233192471021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय राय ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
1/6
![लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और अंतिम चुनाव आज जारी है. इसी बीच इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से उम्मीदवार अजय राय बनारस में बाबा बड़ा गणेश में मत्था टेकने पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/54ea8ce1cf5ed6e5dfc1da0d458e5d0a3056b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और अंतिम चुनाव आज जारी है. इसी बीच इंडिया गठबंधन के कांग्रेस से उम्मीदवार अजय राय बनारस में बाबा बड़ा गणेश में मत्था टेकने पहुंचे.
2/6
![न्यूज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव की लड़ाई पर अजय राय ने कहा कि सनातन धर्म में गणेश भगवान सर्वप्रथम होते हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जा रहा हैं. गणेश जी के प्राचीन मंदिर में उनका आशीर्वाद लेकर वाराणसी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर जाएंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ जाएंगे और अपना वोट डालेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/0ef38e8f60f7bcd71504e0ef77b45a82f65d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव की लड़ाई पर अजय राय ने कहा कि सनातन धर्म में गणेश भगवान सर्वप्रथम होते हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जा रहा हैं. गणेश जी के प्राचीन मंदिर में उनका आशीर्वाद लेकर वाराणसी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर जाएंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ जाएंगे और अपना वोट डालेंगे.
3/6
![अजय राय ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, बनारस की जनता से अपील करता हूं कि अपने बनारस के बेटे अपने भाई को वोट दें. किसी ऐसे को वोट ना दें जो बनारस को समझता ही ना हो. ऐसे को वोट दें जो गंगा के तट पर ध्यान करे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/b87a750cea17c4cb2bad2affee31ab24d138f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय राय ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, बनारस की जनता से अपील करता हूं कि अपने बनारस के बेटे अपने भाई को वोट दें. किसी ऐसे को वोट ना दें जो बनारस को समझता ही ना हो. ऐसे को वोट दें जो गंगा के तट पर ध्यान करे.
4/6
![अजय राय ने कहा कि बनारस के दशाश्वमेध घाट से पवित्र कोई नहीं, क्योंकि यहां पर 10 अश्वमेध के घोड़े का यज्ञ हुआ है. अगर हमें मौका मिला तो हम दशाश्वमेध घाट पर ही तप तपस्या करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/dafedc67b2fd525dfac121600e383b89717f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय राय ने कहा कि बनारस के दशाश्वमेध घाट से पवित्र कोई नहीं, क्योंकि यहां पर 10 अश्वमेध के घोड़े का यज्ञ हुआ है. अगर हमें मौका मिला तो हम दशाश्वमेध घाट पर ही तप तपस्या करेंगे.
5/6
![हम बनारस के ही घाट पर बैठकर तपस्या करेंगे और देश के लिए मंगल कामना करेंगे और मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/3cb9f2185119cc77dd988c41451b9e8ca41cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बनारस के ही घाट पर बैठकर तपस्या करेंगे और देश के लिए मंगल कामना करेंगे और मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे.
6/6
![इंडिया गठबंधन से कांग्रेस नेता अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले दो लोकसभा चुनाव से यह लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/bc275eda3a5bedb99de41329883bb82250977.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडिया गठबंधन से कांग्रेस नेता अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले दो लोकसभा चुनाव से यह लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए हैं.
Published at : 01 Jun 2024 12:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)