Lok Sabha Elections 2024 में नहीं है नरेंद्र मोदी की लहर: 'तरंग' से BJP की पार होगी नैया? बोले एक्सपर्ट- फायदे में है I.N.D.I.A.
प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि इस बार के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कोई लहर नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूब चैनल 'न्यूज तक' से बातचीत में पॉलिटिकल एनालिस्ट बोले कि अलग-अलग राज्यों में छोटी-छोटी तरंगें (बीजेपी और पीएम के नाम की) जरूर हैं.
सीएसडीएस में लोकनीति प्रोग्राम के को-डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक, लहर तब दिखती है जब पूरे पानी या हवा का बहाव एक तरफ होता है.
इंटरव्यू के दौरान प्रो संजय कुमार ने यह भी बताया कि अगर इस बार के चुनाव में कहीं बीजेपी के पक्ष में तरंग है तब यह दूसरे सूबे में उसके खिलाफ है.
संजय कुमार ने दावा किया कि बीजेपी की तरंगें फिलहाल एक-दूसरे को काट रही हैं. यही वजह है कि चुनाव में इस बार कोई लहर नहीं दिख रही है.
राजनीतिक जानकार के मुताबिक, लहर न होने के बाद भी बीजेपी अच्छी-खासी सीटें ला सकती है. वह खुद के दम पर बहुमत हासिल कर सकती है.
पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने दावा किया कि बीजेपी के गठजोड़ एनडीए में साझेदार कम हैं. बिहार में सबसे बड़ा पार्टनर जेडी(यू) है, जिसका बहुत प्रभाव नहीं है.
चुनाव विश्लेषक ने संकेत देते हुए आगे बताया कि आम चुनाव में इस बार कांग्रेस को जितना फायदा मिल रहा है, उतना भाजपा को नहीं मिल रहा है.
प्रोफेसर संजय कुमार बोले कि कांग्रेस के लिए फायदा (बिहार-महाराष्ट्र में) है. उसके साझेदार बढ़े हैं. अगर साथ नहीं भी हैं, तब वे बीजेपी के साथ नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -