Lok Sabha Elections 2024: एक-दो नहीं बल्कि BJP को इतने राज्यों में लग सकता है बड़ा झटका! Lokniti-CSDS के संजय कुमार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
चुनाव विश्लेषक के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी के लिए उम्मीदें अधिक थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबातचीत के दौरान प्रो संजय कुमार ने बताया, जैसे-जैसे चुनाव चौथे चरण तक पहुंचा वह बीजेपी के लिए उबड़-खाबड़ सा हो गया था.
अप्रैल के सर्वे (अनुमान- NDA को 46% वोट) के बारे में पूछे जाने पर संजय कुमार बोले, बीजेपी के 40% वोट में 12% Reluctant था.
प्रो.संजय कुमार ने बताया कि रिलक्टेंट वोटर वह है, जिसने सर्वे में कहा कि वोट तो वह बीजेपी को देगा पर इच्छा नहीं थी कि पार्टी फिर जीते.
सीएसडीएस-लोकनीति के को-डायरेक्टर बोले कि चुनाव में छह चरण के मतदान के बाद बीजेपी के रिलक्टेंट बीजेपी वोटर में बदलाव आया है.
यूट्यूब चैनल को संजय कुमार ने यह भी बताया कि 2019 का चुनाव सही मायने में चुनाव था, जो राष्ट्रीय मुद्दे पर (बालाकोट स्ट्राइक) लड़ा गया था.
संजय कुमार ने दावा किया कि उन्हें 2024 के चुनाव में कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं दिखता. स्पष्ट हुआ कि बड़े मुद्दे (राम मंदिर जैसे) काम नहीं कर रहे.
पॉलिटिकल एक्सपर्ट बोले, कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 की तुलना में बेहतर होता दिख रहा है पर बीजेपी का थोड़ा खराब (सीटों में) हो सकता है.
चुनाव विश्लेषक को उम्मीद है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी बेहतर (2019 के मुकाबले) करेगी.
संजय कुमार के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -