Lok Sabha Elections 2024: क्या फंस जाएगी सुल्तानपुर से मेनका गांधी की सीट, राजा भैया और सपा ने इस तरह बिगाड़ा खेल?
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है. दरअसल, 25 मई को छठे चरण में सुल्तानपुर सीट पर मतदान होना है, उससे 4 दिन पहले इलाके की इसौली विधानसभा सीट से विधायक रहे चंद्र भद्र सिंह मंगलवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने एसपी अध्यक्ष औऱ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके, समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. पूर्व विधायक के सपा में शामिल होने से पार्टी को आसपास की विधानसभा सीटों पर फायदा मिल सकता है.
चंद्र भद्र सिंह के पिता इंद्र भद्र सिंह भी विधायक रहे हैं. इसौली विधानसभा के पूर्व विधायक को कुंडा से विधायक और बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी करीबी माना जाता है. उनके बसपा से सपा में शामिल होने के पीछे भी राजा भैया का हाथ माना जा रहा है.
राजा भैया ने कौशांबी में खुलेतौर पर बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर का विरोध कर दिया था. उन्होंने कहा था कि कौशांबी में विनोद सोनकर के खिलाफ लोगों को मत नहीं है. इसके बाद सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोजिनी ने दावा किया था कि उन्हें राजा भैया का समर्थन प्राप्त है.
चंद्र भद्र सिंह के सपा में शामिल होने के बाद उनके और बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के बीच अदावत के बारे में लोग पहले से ही जानते हैं. 2019 में चंद्र भद्र सिंह लोकसभा चुनाव सपा और बसपा गठबंधन में लड़े थे. उस समय चंद्र भ्रद सिंह मेनका गांधी से 14 हजार से ज्यादा वोटों से हारे थे.
इसके बाद बसपा मुखिया मायावती ने चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह को पार्टी से निकाल दिया था.
फिलहाल सोनू सिंह के सपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती तो मिलेगी ही साथ ही सुल्तानपुर के अलावा इसके आस-पास की सीटों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -