Lok Sabha Elections 2024: मटन से लेकर मंगलसूत्र और मुजरा तक...लोकसभा चुनाव 2024 में PM नरेंद्र मोदी के किन बयानों पर विपक्ष ने मचाया बवाल?
मटनः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के घर जाकर मटन की रेसिपी सीखने और उसका वीडियो जारी करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें घेरा था. जम्मू और कश्मीर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कोर्ट ने जिसे सजा दी है, जो जमानत पर है...ऐसे मुजरिम के घर जाकर सावन में मटन बनाने की मौज ले रहे हैं. उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमछलीः बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने और उसके वीडियो बनाने पर भी निशाना साधा था. जम्मू कश्मीर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा था, नवरात्रि में नॉन-वेज खाना...आप किस मंशा से वीडियो दिखा-दिखाकर के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर किसे खुश करने का खेल कर रहे हो. मैं जानता हूं कि मेरे बोलने के बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर गालियों की बौछार कर देंगे और मेरे पीछे पड़ जाएंगे.
मुगलः राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की रैली में मुगल शब्द का इस्तेमाल भी किया था. वह बोले थे, बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर चिढ़ता रहे और असहज होता रहे. समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर यह इनकी मुगलिया सोच है पर ये नहीं जानते हैं कि जनता जब जवाब देती है तब शाही खानदान के युवराजों के बेदखल होना पड़ता है.
मुस्लिम लीगः यूपी के सहारनपुर में बीजेपी की विशाल जन सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, कैसे दिग्गज जुड़े थे...महात्मा गांधी का नाम जुड़ा था पर आज देश एक स्वर से कह रहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले समाप्त हो गई. अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन. आपने देखा होगा कि कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आकांक्षाओं से कट चुकी है. कांग्रेस के मैनिफेस्टो में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है.
मंगलसूत्र: यूपी के वाराणसी से बीजेपी के लोकसभा सांसद ने राजस्थान में 21 अप्रैल, 2024 को चुनावी जन सभा में कहा था, कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में जो कहा है, वह चिंताजनक और गंभीर है. यह माओवाद को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब हर एक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा. हमारी बहनों के पास सोना कितना है, उसकी जांच की जाएगी और हिसाब लगाया जाएगा. आदिवासी परिवारों में चांदी होती है, उसका भी हिसाब लगाया जाएगा. इतना ही नहीं, आगे यह भी कहा कि बहनों का जो गोल्ड और अन्य संपत्तियां हैं, वे सबको सामान्य रूप से वितरित कर दी जाएगी. क्या आपकी संपत्ति को किसी को ऐंठने का अधिकार है क्या?
मुजरा: बिहार के पाटलिपुत्र में 25 मई, 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने जन सभा में कहा था, इंडिया अलायंस को वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करे, उन्हें वहां जाकर मुजरा करना है तो वह भी करे पर मैं एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा.
नरेंद्र मोदी के बयानों पर विपक्ष ने न सिर्फ बवाल मचाया बल्कि सवाल भी उठाया कि नरेंद्र मोदी को सिर्फ यही सब दिखता है क्या? बिहार के बक्सर में तेजस्वी यादव ने पूछा कि पीएम महंगाई पर क्यों चुप हो जाते हैं और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा कि नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की बात क्यों नहीं करते हैं?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -