एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: 'INDIA' और NDA... किसे मिल रही कितनी सीटें, जानें प्रशांत किशोर और योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी
Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गया है और अब मात्र सातवें फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर ने अपने-अपने आकलन बताए हैं.
![Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गया है और अब मात्र सातवें फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर ने अपने-अपने आकलन बताए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/3c08b526359f27b9b405fec1d07b6b0c17166973397251020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर
1/10
![योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में बताया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 240 से 260 सीटें मिल सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/f9d741d7cd671053e7bd4db8783f9c59011be.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में बताया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 240 से 260 सीटें मिल सकती हैं.
2/10
![एनडीए के सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें 35 से 45 लोकसभा सीटें हासिल हो सकती हैं. योगेंद्र यादव के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को 85 से 100 सीटें मिलने का अनुमान हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 120 से 135 सीटें जा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/98d82e5c818b1183011d1a9ee83d45e911430.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनडीए के सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें 35 से 45 लोकसभा सीटें हासिल हो सकती हैं. योगेंद्र यादव के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को 85 से 100 सीटें मिलने का अनुमान हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 120 से 135 सीटें जा सकती हैं.
3/10
![योगेंद्र यादव ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में कई सीटों का नुकसान देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि दोनों ही राज्यों में बीजेपी को कम से कम 10 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/62c27fb2a163f59e174deff83b7556ec42b17.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगेंद्र यादव ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में कई सीटों का नुकसान देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि दोनों ही राज्यों में बीजेपी को कम से कम 10 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.
4/10
![योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि अगर छठे और सातवें चरण में इंडिया गठबंधन की तरफ से लड़ाई तेज की जाती है तो बीजेपी-एनडीए से आगे भी निकल सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/118503383580fc91cc6b9b1edcb264e1d9648.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि अगर छठे और सातवें चरण में इंडिया गठबंधन की तरफ से लड़ाई तेज की जाती है तो बीजेपी-एनडीए से आगे भी निकल सकता है.
5/10
![कुछ दिन पहले ही योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बताया था कि 80 सीटों वाले यूपी में बीजेपी को 40 से 50 सीटों के बीच ही मिलने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/59fe8d300d8c1b1aae3116e0e671f7bf431a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ दिन पहले ही योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बताया था कि 80 सीटों वाले यूपी में बीजेपी को 40 से 50 सीटों के बीच ही मिलने वाली हैं.
6/10
![वहीं राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी इस बार भी 2019 के लोकसभा प्रदर्शन को दोहराएगी, लेकिन 370 सीटों से अधिक सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/efe361b70fdf51a7032c6a157d2b6cd520030.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी इस बार भी 2019 के लोकसभा प्रदर्शन को दोहराएगी, लेकिन 370 सीटों से अधिक सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाएगी.
7/10
![शुक्रवार (24 मई) को सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अनुमान लगाया है कि बीजेपी इस बार 240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि NDA के सहयोगी 35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/625c63a42931bc15a1bda660c1bf38b11981d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार (24 मई) को सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अनुमान लगाया है कि बीजेपी इस बार 240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि NDA के सहयोगी 35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं.
8/10
![पीके ने आगे लिखा, योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/984b5004c440f703eb60071be093c5ffe4482.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीके ने आगे लिखा, योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं.
9/10
![पीके ने कहा कि मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और चल रहे लोक सभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं. (शिव सेना ने पहले 18 सीटें जीती थी, लेकिन वो NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है.) अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/4e8595be8f66bef23c661c383420d325c4c12.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीके ने कहा कि मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और चल रहे लोक सभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं. (शिव सेना ने पहले 18 सीटें जीती थी, लेकिन वो NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है.) अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं.
10/10
![एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा झटका नहीं लग रहा है, जबकि दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटें बढ़ेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/e3a2675f9e04106e31112d204d22f1b08b2ef.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा झटका नहीं लग रहा है, जबकि दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटें बढ़ेंगी.
Published at : 26 May 2024 09:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)