Lok Sabha Elections 2024: अचानक क्यों राजा भैया के समर्थक बोलने लगे- 'अखिलेश भैया जिंदाबाद'! और फिर...
कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा था कि कौशांबी में वर्तमान बीजेपी सांसद विनोद सोनकर से लोग नाराज हैं और एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर पर हावी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘यूपी तक’ की रिपोर्ट को मानें तो राजा भैया भले ही खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन जमीन पर उनके समर्थक सपा को खुलकर समर्थन कर रहे हैं.
रिपोर्ट की मानें तो अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले हैं. उनके स्वागत के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं
जेडीएल के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने यूपी तक से कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि बीजेपी को हराने के लिए सपा को समर्थन देना है. उन्होंने कहा सपा की रैली में हजारों लोगों को लेकर जाएंगे.
राम अचल वर्मा ने कहा कि हम 5 से 7 हजार लोगों के साथ सपा की जनसभा में जाएंगे. रैली में राजा भैया और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाएंगे.
वहीं जेडीएल एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा है कि राजा भैया की पार्टी किसी को समर्थन नहीं दे रही है. फिर बीजेपी को तकलीफ क्यों हो रही है.
प्रतापगढ़ से बीजेपी की तरफ से संगम लाल गुप्ता मैदान में हैं. बीते दिनों संगम लाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मंच पर रोते हुए कह रहे हैं कि 'कुछ लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, क्योंकि मैं तेली समाज से आता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -