Lok Sabha Elections 2024: PM के लिए यह फॉर्मूला अपनाएगा I.N.D.I.A. अलायंस? अमित शाह के दावे पर जानिए क्या बोले अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार (16 मई, 2024) को 'टीवी9 भारतवर्ष' न्यूज चैनल से बातचीत की. उनसे इस दौरान इंडिया गठबंधन के पीएम फेस को लेकर भी सवाल हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार (इंडिया गठबंधन से) कौन होगा? सपा अध्यक्ष ने जवाब दिया कि बहुत सारे चेहरे हैं. ऐसे में कोई भी बन जाएगा.
इंडिया गठजोड़ में पीएम पद के लिए कौन सा नेता या चेहरा अखिलेश यादव की पसंद है, इससे जुड़े सवाल पर वह बोले, मैं अभी पसंद नहीं बताऊंगा. जब रिजल्ट आ जाएगा, तब पसंद बताऊंगा.
सपा चीफ से जब यह प्रश्न किया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं अगर इंडिया गठबंधन वालों की सरकार आई तो हर साल एक पीएम होगा. अखिलेश यादव ने इस पर कहा, इसमें क्या खराब है? इसका मतलब है कि उन्होंने मन ही मन स्वीकार लिया कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है.
चार जून, 2024 (लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम इसी दिन आएंगे) के बारे में पूछे जाने पर यूपी के पूर्व सीएम बोले कि यह खुशियों का दिन होगा. अच्छे दिन तो आए नहीं पर खुशियों के दिन आएंगे.
अखिलेश यादव ने इस इंटरव्यू से इतर यूपी के बांदा में जनसभा के दौरान दावा किया कि आम चुनाव के पहले चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है और वह सिर्फ 143 सीटें जीत पाएगी.
सपा अध्यक्ष के मुताबिक, बुंदेलखंडवासियों ने मन बना लिया है. यहां से इस बार ऐसा संदेश जाने वाला है कि एक भी सीट जनता बीजेपी को जीतने नहीं देगी. बुंदेलखंड की जनता बीजेपी के अहंकार को खंड-खंड कर देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -