Lok Sabha Elections: BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं, प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव, अमित शाह समेत कई लोगों के दावे एक क्लिक में पढ़ें
प्रशांत किशोर ने कहा है कि एनडीए की कितनी सीटें आएंगी, ये आकलन बेमानी है. जीतने के बाद कौन कहां जाएगा, कहा नहीं जा सकता लेकिन बीजेपी 270 से नीचे भी नहीं जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीके ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनवरी में पहली बार कहा था कि हमें 370 और एनडीए की 400, मैं तब से कह रहा हूं कि बीजेपी की 370 सीटें तो आ ही नहीं सकतीं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (21 मई) को दावा किया कि बीजेपी देश के विभिन्न हिस्सों में पांच चरणों की वोटिंग पूरा होने के बाद लोकसभा चुनाव में 310 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है.
अमित शाह ने कहा कि बाकी के दो चरणों की वोटिंग के बाद बीजेपी अपने 400 सीटों के लक्ष्य को पार कर जाएगी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि एनडीए के लिए 400 सीटों का टारगेट सेट किया गया है.
योगेंद्र यादव ने अपने आकलन में कहा है कि बीजेपी को इस बार 250 के आस-पास सीटें आएंगी और एनडीए 268 सीटों पर सिमट सकती हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बन भी जाती है तो बहुत लोकप्रिय मैंडेट नहीं मिलेगा. बंगाल को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस बंगाल में डैमेज नहीं कर पा रही है और सीधा मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है. दोनों पार्टी को बराबर सीटें आ सकती हैं.
योगेंद्र ने आंध्रप्रदेश में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा टीडीपी के कारण बीजेपी को ज्यादा सीटें मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -