Lok Sabha Elections 2024: ये क्या! अमेठी सीट हार सकती हैं स्मृति ईरानी? योगेंद्र यादव ने कही बड़ी बात
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार योगेंद्र यादव लगातार दावों पर दावे किए जा रहे हैं. कभी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों को लेकर तो कभी नेताओं की जीत या हार, इसको लेकर भविष्यवाणी करते रहते हैं. इस बार तो स्मृति ईरानी को लेकर भी योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक योगेंद्र यादव ने बताया कि स्मृति ईरानी को लेकर जनता के अंदर भारी गुस्सा है. यही नहीं खुद उनकी पार्टी भाजपा के नेता भी उनसे गुस्सा हैं. बीजेपी के नेता तो खुद यह बैठकर रणनीति बना रहे थे कि कैसे स्मृति ईरानी को हराया जा सकता है. योगेंद्र यादव का कहना है कि कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं होगी अगर स्मृति ईरानी अमेठी सीट से हार जाएंगी.
भाजपा की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं, बल्कि के एल शर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनका प्रचार करने उतरी प्रियंका गांधी. अब देखना यह है कि यहां पर स्मृति ईरानी अपनी जीत दर्ज करती है या कांग्रेस नेता के एल शर्मा. इस पर योगेंद्र यादव ने कहा क्या कहा आइए जानते हैं.
सबसे पहले तो रायबरेली सीट को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि यहां पर कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक है. चाहे कांग्रेस परिवार से कोई भी खड़ा हो जाए, उसकी जीत सुनिश्चित होती है. रही बात अमेठी की तो स्मृति ईरानी को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि लोगों के अंदर भारी रोष देखने को लिए मिला.
उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा को कोई भी हल्का नहीं मानता है, क्योंकि वह पिछले 20 से 30 सालों से कांग्रेस को मैनेज कर रहे हैं.
कुल मिलाकर योगेंद्र यादव ने यह बात कही है की स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव हार सकती. है अब देखना यह है की 4 जून को अमेठी सीट किसके खेमे में जाती है कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -