Lok Sabha Elections 2024: यूट्यूबर ध्रुव राठी से लेकर I.N.D.I.A. अलायंस तक...नरेंद्र मोदी को सबने बताया तानाशाह, PM ने दिया यह जवाब
हिंदी चैनल 'एबीपी न्यूज' को दिए इंटरव्यू में पीएम ने बताया, मुझे लगता है कि तानाशाह बिरादरी सबसे दुखी होती होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी के मुताबिक, तानाशाह बिरादरी को भी ऐसा लगता होगा कि उनका स्तर आखिरकार कितना गिर गया है.
हंसते हुए पीएम बोले, इस बिरादरी के लोग सोचते होंगे कि वह कैसे तानाशाह हैं, जो गालियां सुनते हैं और कुछ नहीं बोलते.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने बताया, असल में जो तानाशाह होगा न, उसे लगता है कि उसका मार्केट (डिक्टेटर का) डाउन हो गया है.
यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी ने कहा, हम कामदार हैं और हमारे नसीब में गाली और अपमान लिखा हुआ है.
प्रधानमंत्री के अनुसार, सामान्य जीवन में भी उन्होंने बहुत अपमान सहा है. हम मानकर चलते हैं कि हम इसे सहन कर लेंगे.
बीजेपी कैंडिडेट की मानें तो उन्हें गाली के बजाय खुद की तारीफ पर आश्चर्य होता है, क्योंकि बचपन से ही यही सुनते आए हैं.
तानाशाह का मतलब निरंकुश शासक होता है. ऐसा शासक, जो मनमाने ढंग से सारे काम करता हो और कोई नियम न मानता हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -