Lok Sabha Elections 2024: ऐसा क्या हो गया जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को दो सेट में करना पड़ा नॉमिनेशन?
पत्रकारों की ओर से जब दो सेट में नामांकन को लेकर सवाल पूछा गया तो सपा नेता ने बताया कि उनके सब्सीट्यूट कैंडिडेट (डमी प्रत्याशी) की हैसियत से नुसरत अंसारी ने पर्चा भरा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफजाल अंसारी के अनुसार, पार्टी की ओर से एबी फॉर्म मुझे भी जारी हुआ है और यही फॉर्म नुसरत अंसारी के भी फॉर्म में लगा है. वह सब्सीट्यूट कैंडिडेट होंगी.
सपा कैंडिडेट ने आगे बताया, मेरे नामांकन पत्र में अगर कोई आफत या बला पाई जाएगी तब सिंबल नुसरत अंसारी को ट्रांसफर हो जाएगा.
बेटी नुसरत अंसारी को लेकर पूछे गए प्रश्न पर अफजाल अंसारी ने बताया कि वह परिवार का बच्चा है. 'लाना पड़ा' वाली कोई बात नहीं है.
अफजाल अंसारी ने यह भी जानकारी दी कि वे लोग सादगी के साथ गए थे और पर्चा भर के बाहर चले आए थे. उन्हें बताया गया कि उनके पर्चे में कोई कमी नहीं है.
13 मई, 2024 को प्रस्तावकों के साथ अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी पहले नामांकन करने पहुंची थीं, जिसके बाद पिता प्रस्तावकों संग पर्चा भरने गए थे.
अफजाल अंसारी के मामले (गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा की सुनवाई को कोर्ट ने फिलहाल टाल दिया) में आने वाले फैसले के चलते उम्मीदवारी की अनिश्चितता को लेकर उनकी बेटी ने नामांकन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -