Lok Sabha Elections 2024: '400 पार का नारा सिर्फ गुब्बारा', PK के प्रेडिक्शन के बाद योगेंद्र यादव की बड़ी भविष्यवाणी, बढ़ सकती है BJP की टेंशन!
न्यूज वेबसाइट 'दि वायर' को दिए इंटरव्यू में राजनीतिक कार्यकर्ता ने बताया कि बीजेपी को आम चुनाव 2024 में लगभग 50 सीटों का नुकसान हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगेंद्र यादव मानते हैं कि बीजेपी की सीटें 250 के आस-पास या फिर इससे भी कम हो सकती हैं. 'अंडरकरंट' के चलते यह आंकड़ा 230 भी हो सकता है.
वरिष्ठ पत्रकार करण थापर से बातचीत के दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस 2019 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी. वह 90 से 100 सीटें जीत सकती है.
हरियाणा के रेवाड़ी जिला में सहारनवास गांव के रहने वाले और स्वराज इंडिया से जुड़े योगेंद्र यादव बोले, कांग्रेस इस बार 120 सीटों के पार भी जा सकती हैं.
इंटरव्यू के दौरान योगेंद्र यादव ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि वह आखिरकार करीब 12 साल बाद इलेक्शन फोरकास्टिंग के क्षेत्र में क्यों वापस लौटकर आए.
योगेंद्र यादव ने बताया, मैं पहले सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) में सोशल साइंटिस्ट था. रुचि न होने से मैंने वह काम छोड़ दिया.
भारत जोड़ो अभियान से नाता रखने वाले योगेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें इलेक्शन फोरकास्टिंग (चुनावी नतीजों का पूर्वानुमान लगाना) मजबूरी में करनी पड़ी.
योगेंद्र यादव के अनुसार, तीन मौंकों पर (आप जब बनी, फिर 2015 में और अब 2024 में) स्थिति कुछ और थी पर सर्वे के नाम पर सीटों का अनुमान कुछ और चला.
स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव आगे बोले, बदकिस्मती से सर्वे चुनावी कैंपेंस का हिस्सा बन चुके हैं. सच नहीं बताया जा रहा था इसलिए उन्हें आगे आना पड़ा.
'न्यूज तक' से योगेंद्र यादव ने दावा किया कि बीजेपी का '400 पार' का नारा हवाई, प्रोपगेंडा और गुब्बारा है. उनका 303 सीटें बचाना और उससे ऊपर जाना नामुमिकन है.
योगेंद्र यादव को लगता है कि बीजेपी बहुमत भी हासिल नहीं कर पाएगी. वह बोले, मेरी नजर में वे 272 के पार नहीं जा रहे हैं. वे बहुमत का आंकड़ा नहीं ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -