Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कांग्रेस और सपा के बढ़ रहे वोट, योगेंद्र यादव ने बताया BJP और INDIA की असल तस्वीर
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े रणनीतिकार अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर ही रहे हैं. हर चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है, इसको लेकर भी बड़े दावे कर रहे हैं. बस इसी कड़ी में कांग्रेस के सलाहकार और जाने-माने राजनीतिक रणनीति का योगेंद्र यादव का भी यूपी में भाजपा के वोटरों को लेकर बड़ा दवा सामने आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगेंद्र यादव ने यूपी भ्रमण किया और यह देखा कि पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसने यह कहा हो कि हमने पिछली बार भाजपा को वोट नहीं दिया था पर इस बार वोट देंगे. उनको ऐसे भी लोग नहीं मिले जिन्होंने कहा हो कि हमने पिछली बार सपा और कांग्रेस को वोट दिया था और इस बार नहीं देंगे. वहीं बसपा के वोटर यह कहने में संकोच कर रहे थे कि वह बसपा के वोटर है.
यूपी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक योगेंद्र यादव का अनुमान है कि अधिकांश वोट जो है वह किसी पार्टी को लेकर टिके हुए हैं. कुछ वोट गिरे भी है. भाजपा की तरफ गए हैं, लेकिन उन सभी वोटों में से एक हिस्सा समाजवादी पार्टी की ओर भी गया है.
सपा की ओर वोट जाने के पीछे का कारण यह भी हो सकता है कि संविधान की बात थी या फिर कांग्रेस और राहुल गांधी की उपस्थिति ने अखिलेश यादव को थोड़ा स्वीकार्य बना दिया. योगेंद्र यादव ने कहा की जनता के बीच जाकर यह पता चला कि भाजपा का वोट गिर रहा है. हो सकता है कि वोट खिसकने के बावजूद भी भाजपा सभी पार्टियों में आगे हो.
पिछली बार भाजपा को 13% वोट की बढ़त थी. सपा और बसपा के ऊपर और इस बार बीजेपी की लीड घटकर 5 से 6% हो जाएगी. और अगर ऐसा होता है तो भाजपा को उत्तर प्रदेश में 50 से 52 सीट ही आएगी इससे ज्यादा नहीं, लेकिन इससे भाजपा की हeर की बात नहीं हो रही है.
सन 1991 और ऐसे तमाम चुनाव थे जहां पर बीजेपी जीती थी और उसको यूपी में 50 से 51 सीटें ही आती थी. योगेंद्र यादव ने कहा कि इससे नीचे एक से डेढ़ प्रतिशत और गिर जाए तो भाजपा की सीटें सीधा गिर कर 40 हो जाएगी.
योगेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीट न बढ़ रही है, ना बराबर है, बल्कि घटती जा रही है.
योगेंद्र यादव ने एक और यह भी दावा किया है कि कांग्रेस और सपा के एक साथ आ जाने से मुस्लिम वोटर एकजुट हो गया है तो वहीं बसपा का भी वोटर सपा और कांग्रेस की ओर झुक रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -