एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections Result 2024 : NDA की बैठक में हुआ वही जिसका डर था, नीतीश और चंद्रबाबू नायडू ने मांगे ये मंत्रालय
Lok Sabha Elections Result 2024 : लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत पा लिया.ऐसे में पीएम मोदी को सरकार बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत पा लिया
1/7

बीजेपी को इस बार 240 सीटें ही मिली हैं, जबकि बहुमत 272 पर होता है. नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नेता हैं. उन्होंने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि उन्होंने अपना समर्थन पीएम मोदी को दिया है.खबरें हैं कि नीतीश कुमार ने 3 मंत्रालय की मांग रखी है.
2/7

नीतीश कुमार ने अपनी प्रमुख मांगों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 12 सांसदों के हिसाब से 3 मंत्रालय मांगे हैं. नीतीश कुमार रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है. ये फॉर्मुला उन्होंने 4 सांसदों पर एक मत्रालय के रूप में रखा है.
3/7

इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार को लुभाने की कोशिश में लगा है.खबर ये भी थी कि शरद पवार ने उनसे फोन पर बात की थी. लालू यादव से उनकी बातचीत की जानकारी भी सामने आई थी. वहीं, सम्राट चौधरी भी उनसे मिलने पहुंचे थे.
4/7

बिहार में नीतीश कुमार ने 16 और बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. नीतीश की जेडीयू और बीजेपी ने एक बराबर 12-12 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीती हैं, इस लिहाज से वह बहुमत से दूर है. ऐसे में एनडीए को 12 सीटें नीतीश कुमार और 16 सीटें चंद्रबाबू नायडू की काफी अहम हैं. सरकार बनाने के लिए दोनों नेताओं की एनडीए को जरूरत होगी.
5/7

इसलिए बीजेपी को दोनों पर काफी ध्यान देना होगा. दोनों सहयोगियों को नाराज करना सही नहीं होगा. सूत्रों के हवाले से नीतीश कुमार की मांग सामने आई है. वह मोदी 3.0 सरकार में 3 मंत्रालय चाहते हैं.
6/7

वहीं, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में भाग लिया. एनडीए में टीडीपी 16 सांसदों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. नायडू ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को एक सूची सौंपी है. इनमें लोकसभा अध्यक्ष का पद और क्षेत्रीय पार्टी के लिए कम से कम 5 विभाग शामिल मांगे हैं.
7/7

टीडीपी ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग और जल शक्ति मंत्रालय मांगना चाहती है. सूत्र कहते हैं कि पार्टी वित्त मंत्रालय में एक जूनियर मंत्री भी चाहती है, क्योंकि राज्य को धन की सख्त जरूरत है.
Published at : 06 Jun 2024 11:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion