Lok Sabha Elections 2024: 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस को योगेंद्र यादव ने कर दिया आगाह, नतीजों के बाद बोले- न करें ये काम; राहुल गांधी पर कही ये बात
चुनावी नतीजों के बाद योगेंद्र यादव ने राहुल गांधी को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि 2022 में सब हताश हो गए थे पर वह अड़े रहे और खड़े रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद को लेकर योगेंद्र यादव ने आगे बताया कि 'न्याय यात्रा' के जरिए कांग्रेस को उन्होंने जनाधार से जोड़ा है.
आगे यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का क्या भविष्य होगा? 'लल्लनटॉप' यूट्यूब चैनल को पॉलिटिकल एक्टिविस्ट ने इस बात का भी जवाब दिया.
योगेंद्र यादव ने अहम बातों का जिक्र करते हुए कहा, मैं कहूंगा कि कांग्रेस को क्या नहीं करना चाहिए. पहला- सरकार बनाने की जल्दबाजी.
दूसरी बात का उल्लेख करते हुए भारत जोड़ो अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव बोले कि कांग्रेस यह न माने कि वह सफल हो गई. यह झलक भर है.
योगेंद्र यादव ने कहा, कांग्रेस जब 100 सीटों तक आ गई तो वह 300 तक भी पहुंच सकती है. वह बड़ी लकीर पर टिकी रहे तब बड़ा बदलाव संभव है.
चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 292 सीटें हासिल हुईं, जबकि इंडिया अलायंस 232 सीटें पाया है और अन्य के खाते में 19 सीटें गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -