Lok Sabha Elections Result: राहुल गांधी या पीएम मोदी, किसका चुनाव में स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा? यहां समझें
लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद लोगों के मन में एक सवाल तो पैदा हो ही रहा है कि जहां-जहां नरेंद्र मोदी रैली करने गए, उन उम्मीदवारों का क्या हुआ. ज्यादातर उम्मीदवारों की हार हुई. दूसरा सवाल यह था कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा का असर कितना रहा. दोनों का स्ट्राइक रेट कितना रहा चलिए आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले बिहार की बात करें तो राहुल गांधी ने यहां पर अपना रिकॉर्ड सुधारा है. पूरे चुनाव के दौरान राहुल गांधी बिहार में दो बार आए और 4 सीटों पर उनकी जनसभा हुई. इनमें से दो सीटें, आरा और पाटलिपुत्र, जिसमें इंडिया गठबंधन जीतने में सफल रहा. बिहार में किशनगंज के रास्ते राहुल गांधी की न्याय यात्रा दाखिल हुई, जहां पर कांग्रेस की जीत हुई. अररिया और पूर्णिया में कांग्रेस की हार जरूर हुई है, लेकिन पप्पू यादव अभी भी कांग्रेस के सदस्य हैं और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते हैं. कटिहार में भी कांग्रेस जीतने में सफल रही है.
न्याय यात्रा के दूसरे पेज में राहुल गांधी औरंगाबाद, सासाराम और बक्सर होते हुए बिहार के बाहर निकले और इन तीनों सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की. वहीं 2019 में राहुल की रैली का असर ज्यादा नहीं रहा. वह तीन बार बिहार में आए, समस्तीपुर, पटना और सासाराम में रैली की, लेकिन तीनों ही जगह हार मिली.
2019 में भाजपा की स्थिति की बात करें तो 11 जनसभाएं हुई थी और सभी 11 सीटों पर जीत मिली थी. तो वहीं इस बार मोदी फैक्टर बिहार में बहुत कम नजर आया. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 एनडीए को मिली है. नौ इंडिया गठबंधन के पास गई और एक अन्य के खाते में. बिहार में मोदी की रैली का कोई खास असर नहीं नजर आया.
बिहार में 15 से ज्यादा सभाएं प्रधानमंत्री ने की, लेकिन फिर भी चार सीटों पर हार मिली. महाराष्ट्र की बात करें तो 2019 में 48 में से 43 सीटें एनडीए को मिली थी, जिसमें से 23 सीटें बीजेपी की थी और 18 शिवसेना की. वहीं इस साल की बात करें तो 2024 में एनडीए को 17 सीट मिली, 9 बीजेपी को मिली, 7 शिवसेना (शिंदे) 7 को और 1 एनसीपी (अजित पवार). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवार के लिए 19 जनसभाएं की एक रोड शो किया जिसमें से 15 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार हार गए.
पीएम मोदी ने इस चुनाव में 169 रैलियां की और 167 सीट कवर की, जिसका परिणाम यह रहा कि बीजेपी को सिर्फ 91 सीटें मिली और यहां पर पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट 54 फीसदी रहा. वहीं राहुल गांधी ने इस चुनाव में 67 रैली की है सका परिणाम रहा कि कांग्रेस ने 28 सीट जीती और राहुल का स्ट्राइक रेट 43% रहा.
मोदी ने दक्षिण भारत में 22 रैली की और 22 सीटों को कवर किया, जिसका परिणाम यह रहा कि 22 में से 9 सीटों पर भाजपा को जीत मिली तो भाजपा का स्ट्राइक रेट 41 फीसदी रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -