Lok Sabha Result: बिहार के इस नव निर्वाचित सांसद का बड़ा खुलासा, नीतीश कुमार और तेजस्वी की फ्लाइट में मुलाकात पर क्या कहा
‘न्यूज तक’ से बातचीत में राजेश वर्मा ने कहा कि, हमलोगों ने स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा और लोगों की समस्याओं के निपटारे का भरोसा दिया और लोगों ने हम पर भरोसा जताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजेश वर्मा भागलपुर के रहने वाले हैं और आसपास के जिले के चर्चित चेहरे हैं. राजेश पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे और जीत दर्ज की.
राजेश वर्मा भागलपुर से 2020 में लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वो भागलपुर के डिप्टी मेयर के पद पर भी रह चुके हैं. राजेश वर्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं.
राजेश वर्मा ने कहा कि जो लोगों की मागें हैं. वो हम शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे और उस बातचीत करेंगे.
राजेश वर्मा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वो एनडीए का हिस्सा हैं और वो एनडीए में ही रहेंगे. पटना से दिल्ली फ्लाइट में तेजस्वी से नीतीश के बातचीत को लेकर राजेश ने कहा कि दो नेताओं का मिलना बहुत बड़ी बात नहीं है.
राजेश वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए की सरकार बनाने की पहल की है और उन्होंने पीएम मोदी से जल्द से जल्द शपथ लेने को कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -