Lok Saha Elections Result 2024: अल्पसंख्यकों ने निर्दलीय ही जीता रण, जीतने वाले 6 निर्दलीयों में दो सिख और दो मुसलमान
लोकसभा चुनाव 2024 के रण में NDA vs INDIA अलायंस के बीच कांटे की लड़ाई चल रही है. हालांकि, दोनों गठबंधनों की इस लड़ाई में कई निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार ले गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, छह अल्पसंख्यक निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. इनमें दो सिख और दो मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं.
लद्दाख लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद हनीफा 28673 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बारामूला लोकसभा सीट से अब्दुल राशिद शेख 198924 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं.
वहीं, पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट पर सरबजीत सिंह खालसा आगे हैं. उन्होंने यहां 70246 वोटों की बढ़त ले रखी है. इसके साथ ही खंडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह आगे हैं.
इसके अलावा सांगली सीट से विशाल प्रकाशबाबू पाटिल और दमन व दीव से पटेल उमेशभाई बाबूभाई ने बढ़त ले रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -