Maharashtra Election 2024: मुस्लिम वोटर्स की पसंद उद्धव? सर्वे के आंकड़ों ने महाराष्ट्र में ला दिया सियासी भूचाल!
इन सबके बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है, जिसमें उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी जरूर खुश होगी. दरअसल, चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे मुसलमानों के फेवरेट बनकर उभरे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकनीति सीएसडीएस की ओर से 5 अक्टूबर यानी हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम से पहले किए गए इस सर्वे में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को भी बढ़त की बात कही गई है.
हालांकि, इसमें ये नहीं बताया गया है कि किसको कितनी सीटें मिलेंगी, लेकिन इस बात के संकेत जरूर दिए गे हैं कि चुनाव में लीड किसे मिलेगी.
सर्वे की मानें तो महाराष्ट्र विकास अघाड़ी विधानसभा चुनावों में भी लोकसभा चुनाव वाला प्रदर्शन जारी रख सकती है और मामूली अंतर से वह महायुति से आगे निकल जाएगी.
इस सर्वे में बताया गया है कि मुसलमान वोटर का मूड उद्धव ठाकरे के साथ है. 48 प्रतिशत मुसलमान महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को जिता रहे हैं.
सीएम के लोकप्रिय दावेदारों की बात करें तो यहां भी उद्धव ठाकरे आगे हैं. ओवरऑल 28 प्रतिशत लोग उद्धव को सीएम बनते देखना चाहते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे हैं. इन्हें 20 पर्सेंट लोग मुख्यमंत्री के रूप में देकना चाहते हैं.
बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को 16 प्रतिशत लोग सीएम देखना चाहते हैं. एनसीपी के मुखिया शरद पवार को सीएम के लिए 8 प्रतिशत लोगों का वोट मिला है. अजित पवार को 3 प्रतिशत लोग मुख्यममंत्री बनते देखना चाहते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में 12 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. यहां की 38 सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या 20 प्रतिशत के आसपास है. उत्तरी कोंकण, मराठवाड़ा,मुंबई पश्चिमि विदर्भ की 45 सीटों पर मुसलमान असरदार माने जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -