एक्सप्लोरर
मुंबई की इन 25 सीटों पर किसने किया बीजेपी-शिंदे गुट की नाक में दम? लग सकता है बड़ा झटका
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन वापसी के लिए सोमवार (4 नवंबर) का दिन आखिरी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति और MVA को कितने बागियों से निपटना होगा.

Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई की 25 सीटों पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की टेंशन बढ़ गई है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मुंबई की 36 में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर महायुति को झटका दिया है.
1/7

सियासी जानकारों का मानना है कि राज ठाकरे बीएमसी चुनाव से पहले मनसे (MNS) के लिए सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश में हैं. 2009 में 13 विधायकों वाली पार्टी अब महज 1 विधायक पर आ चुकी है.
2/7

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में MNS के चीफ राज ठाकरे ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बिना शर्त समर्थन दिया था. वहीं, मनसे के इस कदम से वोटों के बंटवारे की संभावना बन गई है.
3/7

एक सीट पर अजित पवार के प्रत्याशी के खिलाफ भी मनसे ताल ठोक रही है. महायुति ने सेवरी सीट पर राज ठाकरे की पार्टी के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. सेवरी विधानसभा सीट से बाला नंदगांवकर मनसे के प्रत्याशी हैं.
4/7

मनसे ने मुंबादेवी से शिंदे गुट का शाइना एनसी और अंधेरी ईस्ट से मुर्जी पटेल के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. ये दोनों नेता ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गए थे.
5/7

माहिम और वर्ली की विधानसभा सीटों पर शिंदे गुट, उद्धव ठाकरे गुट और मनसे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. माहिम सीट पर राज ठाकरे की पार्टी ने अपने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारा है. वहीं, वर्ली सीट पर शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा के खिलाफ उम्मीदवार उतार कर सियासी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.
6/7

राज ठाकरे की सियासी जमीन मराठी मानुष, मुंबईकरों की नौकरियों और कट्टर हिंदूवादी पर टिकी हुई है. अगर ये वोटों में तब्दील होती है तो इससे सीधा नुकसान बीजेपी और शिंदे गुट को होगा. जो मुंबई की ज्यादातर सीटों पर काबिज है.
7/7

दरअसल, मनसे और बीजेपी-शिंदे गुट भी हिंदुत्ववादी और मराठी मानुष वाली विचारधारा का समर्थक है. इस स्थिति में अगर मनसे की मौजूदगी से वोटों में बंटवारा होता है तो बीजेपी-शिंदे गुट के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.
Published at : 04 Nov 2024 10:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion