महायुति में 12 सीटों पर फंसा पेंच! महाराष्ट्र चुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं खत्म हो रही खींचतान
276 सीटों पर चर्चाएं पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी भी 12 पर चर्चा और उम्मीदवारों के नामों को तय किया जाना बाकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है उसके पीछे लोकल समीकरण को माना जा रहा है. बंटवारे के बाद तयशुदा सीटों को बीजेपी जल्दी जारी करने वाली है.
गुरुवार (24 अक्टूबर) को गृहमंत्री अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं के बीच बची हुई 106 सीटों पर चर्चा हुई. इस दौरान 106 में से 58 ऐसी सीटें थी जिनमें पहले ही सहमति बन चुकी थी. जबकि 48 ऐसी सीटें थी जिनमें सहमति नहीं बन पाई थी.
गुरुवार की बैठक में तीनों नेताओं की मौजूदगी में करीब 36 सीटों को क्लियर किया गया. सूत्रों के मुताबिक अभी भी 12 सीटों पर उम्मीदवार को लेकर चर्चा होना बाकी है.
जिन सीटों पर आपसी सामंजस्य बिठाया जाना है उनमें से कुछ पर बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) के बीच रस्साकसी तो कुछ पर बीजेपी और एनसीपी (अजीत) के बीच तालमेल बिठाना बाकी है.
साथ ही 4 से 5 सीट ऐसे भी हैं जिन पर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच तालमेल बिठाना अभी बाकी है. महायुति के ऊंच पदस्त सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना के बीच पालघर, बोईसर, वसई, नालासोपारा को लेकर एक राय बनाना अभी बाकी है.
वहीं बीजेपी और एनसीपी के बीच बडगांव शेरी, अष्टी और तासगांव की सीट पर तालमेल होना अभी बाकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महायुति के तीनों नेताओं को गृहमंत्री ने निर्देश दिया कि इन सीटों पर उम्मीदवारों की मजबूती और जीतने की प्रबल संभावना को प्राथमिकता देकर आपसी सहमति से उम्मीदवार तय करना चाहिए. इस लिहाज से बीजेपी करीब 154/155 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शिवसेना शिंदे करीब 80/82 और एनसीपी 51/52 पर चुनाव लड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -