Assembly Election Survey: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी BJP गठबंधन को लगेगा झटका, MVA या महायुति; जनता ने प्री पोल सर्वे में बता दिया मूड
महाराष्ट्र में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सियासी माहौल गरमा चुका है. इस विधानसभा चुनाव को लेकर सकाल का सबसे ताजा प्री पोल सर्वे सामने आ चुका है, जिसमें महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे निकलता दिखाई दे रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज तक की रिपोर्ट में बताया गया कि सकाल मीडिया के सर्वे के मुताबिक 48.7 फीसदी जनता ने महा विकास आघाडी के पक्ष में अपना मत रखा है. जबकि 33.1 फीसदी लोग महायुति यानी की बीजेपी-शिंदे गठबंधन के पक्ष में नजर आई. वहीं 4.9 फीसदी लोगों ने किसी के भी प्रति अपना मत नहीं रखा.
लोगों से जब ये पूछा गया कि MVA मे जाने से किसको सबसे ज्यादा फायदा हुआ? तो लोगों का कहना है कि महा विकास अघाड़ी में जाने से सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को हुआ है, जो है 37.1 फीसदी. इसके बाद 30.8 फीसदी लोगों ने कहा की सभी घटक दलों को फायदा हुआ है. 18.5 फीसदी लोगों ने कहा कि एनसीपी (शरद पवार) को फायदा हुआ है. लोगों ने यह भी कहा कि सबसे कम फायदा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को हुआ, जो है 13.6 फीसदी.
लोगों से जब यह पूछा गया की कांग्रेस में जाने से शिवसेना उद्धव ठाकरे को नुकसान हुआ या फायदा तो 31.3 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया तो 43.3 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया. तो वहीं 25.4 फिसदी लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि शिवसेना उद्धव को फायदा हुआ या नहीं.
वही महायुति को लेकर में जनता से जब यह पूछा गया कि आप किसके साथ हैं तो 37.2 फीसदी लोगों ने शिवसेना शिंदे गुट का समर्थन किया. वही 22.9 फीसदी लोगों ने बीजेपी को चुना तो वहीं 8.7 फीसदी लोगों ने एनसीपी अजित पवार को चुना. अंत में 31.1 फीसदी लोगों ने अन्य का विकल्प चुना.
कुल मिलाकर सकाल के इस सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल इंडिया गठबंधन मजबूत नजर आ रहा है. अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में क्या सियासी समीकरण सामने आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -