Maharashtra Election Results 2024: महायुति या अघाड़ी... 1 लाख से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर किसे मिली जीत?
दूसरी तरफ महाविकास आघाड़ी है जिसे भले ही हर वर्ग के लोगों का वोट नहीं मिला लेकिन उसके मुस्लिम वोट बैंक ने थोड़ी बहुत इज्जत बचा ली. मुस्लिम समाज ने महाविकास अघाड़ी पर खूब भरोसा जताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुस्लिम समाज के प्रभाव वाली कई सीटों पर आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवारों को जीत मिली है. हालांकि, कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जहां पर मुस्लिम समाज के वोट का बंटवारा हुआ है, जिसका लाभ महायुति को मिल गया.
राज्य में मुंबादेवी, भायखला, चांदिवली, मालाड-पश्चिम, भिवंडी-पूर्व और पश्चिम, अकोला-पश्चिम, मुंब्रा-कलवा, अमरावती, अणुशक्ति नगर, मालेगांव आदि विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. इनमें से अधिकतर सीटों पर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को जीत मिली है. मेडिकल एजुकेशन मंत्री हसन मुश्रीफ सहित 8 मुस्लिम चेहरे इस बार जीते हैं.
मुंबई की मुंबादेवी सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल ने जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या सवा एक लाख से अधिक है.
मुंबादेवी से लगी भायखला सीट पर उद्धव गुट के उम्मीदवार मनोज जामसुतकर ने जीत हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां भी मुस्लिम वोटरों की संख्या एक लाख से अधिक है.
माहिम सीट सबसे चर्चित सीट में एक थी. यहां राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी मैदान में थे, लेकिन इस सीट पर शिवसेना उद्धव गुट के महेश सावंत ने जीत हासिल की है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन मुस्लिम वोटरों के समर्थन से सावंत ने बाजी मार ली.
मालाड-पश्चिम सीट पर कांग्रेस के असलम शेख ने जीत हासिल की है. यहां भी जीत की वजह मुस्लिम वोटरों का एकतरफा सपोर्ट है.
वर्सोवा सीट पर शिवसेना उद्धव गुट के हारून खान मौजूदा विधायक डॉ. भारती लवेकर को मात देकर विधानसभा तक पहुंचे हैं. इस सीट पर 90 हजार से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं.
बांद्रा पूर्व सीट से शिवसेना उद्धव गुट के वरुण सरदेसाई ने जीत दर्ज की. उन्होंने एनसीपी अजित गुट से मौजूदा विधायक जीशान सिद्दीकी को मात दी. सरदेसाई को मुस्लिम समाज का भरपूर साथ मिला है, जबकि बीजेपी के साथ होने की वजह से सिद्दकी से मुस्लिम वोटरों ने दूरी बनाई.
इसके अलावा मानखुर्द शिवाजी नगर से सपा से अबु आसिम आजमी, भिवंडी-पूर्व से रईस शेख, कलवा-मुंब्रा से शरद गुट के जितेंद्र आव्हाड और अकोला-पश्चिम से कांग्रेस के साजिद पठान और मालेगांव सेंट्रल सीट से एमआईएम के मुफ़्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत दर्ज की.
हालांकि, कई सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम समाज के वोट बंटे और फायदा महायुति के उम्मीदवारों को मिली. औरंगाबाद सेंट्रल पर ऐसा ही कुछ हुआ. यहां शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप जैस्वाल ने जीत दर्ज की.
औरंगाबाद सेंट्रल पर एमआईएम के उम्मीदवार नसरुद्दीन सिद्दीकी और शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार बालासाहब थोरात के बीच वोट बंट गए. इसलिए शिंदे के उम्मीदवार यह सीट जीत गए.
चांदिवली सीट पर शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक दिलीप लांडे ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मुस्लिम वोटर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -