एक्सप्लोरर
"अरे तुम जाओ ना पाकिस्तान...", औरंगाबाद में किस पर भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी
Maharashtra Assembly Elections 2024: 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. इस बीच औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है.

असदुद्दीन ओवैसी
1/8

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने महायुती पर जमकर निशाना साधा है.
2/8

महायुती पर निशाना साधते हुए कहा, "लाडली बहन योजना में ये लोग आप को 1500 रुपए दे रहे हैं, लेकिन आप से 2000 रुपए ले रहे हैं. ये गुजरात मॉडल है. वहीं, नमक का दाम भी दोगुना हो गया है. भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुंबई में हैं."
3/8

उन्होंने आगे कहा. "बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कटेंगे तो बंटेंगे, लेकिन वो बुनियादी बातें नहीं कर रहे हैं. बुनियादी जरूरत की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन वो इसका जिक्र नहीं कर रहे हैं. मतदान करते समय आप इन बातों का ध्यान जरुर रखें."
4/8

महिला सुरक्षा को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस चुनाव में कोई भी महिला सुरक्षा को लेकर बात नहीं कर रहा है. यहां पर कोई मराठा रिजर्वेशन के बारे में बात नहीं कर रहा है. मुसलमानों पर हमलों हो रहा है."
5/8

उन्होंने आगे कहा, " अगर मजलिस के विधायक जीत जाएंगे तो असेंबली की दीवारों को हिलाकर रख देंगे. मराठा लोगों को उनका जायज हक मिलना चाहिए और उनको आरक्षण मिलना चाहिए."
6/8

उन्हने कहा कि मैं ईस्ट औरंगाबाद में एक अस्पताल बनाना चाहता हूं. ये मेरी नियत भी है और मेरा ख्वाब भी है. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं ये करके दिखाऊंगा. यहां पर हिंदू मुसलमान और दलित को नहीं देखा जाएगा, सबका इलाज किया जाएगा.
7/8

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कह रहे हैं कि मुस्लिम समाज को नेता कि जरूरत नहीं है, मुस्लिम अकलियत अपने नेता की बात करेगा उसको पाकिस्तान जाना है. अरे तुम जाओ पाकिस्तान."
8/8

उन्होंने आगे कहा. "बीजेपी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ. मैं क्यों जाऊं पाकिस्तान? मैं इसी सरजमी पर पैदा हुआ हूं और यहीं पर PM मोदी की आंखों में आंखों डालकर उनका मुकाबला करूंगा."
Published at : 17 Nov 2024 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion