Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पटोले और उद्धव के बीच नहीं बन पा रही बात! महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए 'संकटमोचक' बनेगा ये नेता
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सीट बंटवारे पर बातचीत में देरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वो अब इस मामले में राहुल गांधी से बात करेंगे.
महाराष्ट्र के विदर्भ में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान चल रही है. विदर्भ में कांग्रेस 4-5 सीटें ही शिवसेना (UBT) को देना चाहती है. लेकिन UBT वहां से 8-9 सीटें चाहती है.
सीट बंटवारा वार्ता में शामिल एमवीए नेताओं की बृहस्पतिवार को अंतिम बैठक हुई थी, उसके बाद यह बयानबाजी शुरू हुई है.
महाराष्ट्र में कोंग्रेस और शिवसेना (UBT) के बीच बढ़ते मतभेद को कम करने की जिम्मेदारी कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने ली है.
सीट बंटवारे के मुद्दे पर वो उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच जल्द ही सीट बंटवारे का मुद्दा खत्म हो जाएगा.
इसके बाद रमेश चेन्निथला कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नाना पटोले, बाला साहब थोराट, विजय वेडट्टीवार जैसे प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
3 बजे मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की पहली बैठक होगी, जिसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेता मौजूद रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -