Elections 2024: चुनाव से पहले इस राज्य में आ गए सर्वे के नतीजे, उड़ा दी I.N.D.I.A. और NDA की नींद!
महाराष्ट्र में इस साल अक्तूबर के आस-पास विधानसभा के चुनाव होने हैं. इलेक्शंस से पहले वहां जनता का मूड भांपने वाले एक चुनावी सर्वे (प्री-पोल सर्वे) के नतीजे सामने आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्य के एक स्थानीय मीडिया समूह के प्री-पोल में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) आगे निकलता दिखा, जबकि इस बात के भी संकेत मिले कि वहां इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल है.
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र विधानसभा में कौन किस पर भारी पड़ेगा? 48.7% लोगों ने एमवीए का नाम लिया, 33.1% ने महायुति कहा और 4.9% बोले कि वह किसी के पक्ष में नहीं हैं.
एमवीए में आकर किसे फायदा होगा? इस सवाल पर 37.1% ने कांग्रेस, 30.8% ने सभी को, 18.5% ने एनसीपी (शरद पवार) और 13.6% ने शिवसेना (उद्धव गुट) का नाम लिया.
आगे यह भी प्रश्न हुआ कि कांग्रेस के साथ आकर उद्धव ठाकरे को क्या नुकसान हुआ? 43.3% ने नहीं कहा, 31.3% ने हां में जवाब दिया और 25% की इस मसले पर कोई राय नहीं थी.
महायुति में जनता किसके साथ है? यह पूछे जाने पर 37% ने शिवसेना (शिंदे गुट), 31.2% ने शिवसेना (यूबीटी), 22% ने बीजेपी और 8.7% ने एनसीपी (अजित गुट) का ऑप्शन चुना.
पूर्व में ऐसे प्री-पोल सर्वे गलत भी साबित हुए हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि ये सही साबित हों.288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत के लिए किसी भी दल को 145 सीटें चाहिए होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -